Best Agro के दो प्रोडक्ट को पेटेंट मिला, सोयाबीन-मूंगफली और मिर्च फसल की बीमारियां दूर होंगी 

Best Agro के दो प्रोडक्ट को पेटेंट मिला, सोयाबीन-मूंगफली और मिर्च फसल की बीमारियां दूर होंगी 

एग्रो कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ के दो प्रोडक्ट हर्बिसाइड 'शॉट डाउन' और पेस्टीसाइड 'बेस्टमैन' के लिए रेगुलेटर से पेटेंट अप्रूवल मिला है. दोनों प्रोडक्ट को मूंगफली, सोयाबीन और मिर्च फसल में होने वाले खरपतवार और रोगों को नियंत्रित करने में इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement
Best Agro के दो प्रोडक्ट को पेटेंट मिला, सोयाबीन-मूंगफली और मिर्च फसल की बीमारियां दूर होंगी बेस्ट एग्रोलाइफ फसलों की बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाएं बनाती है.

एग्रोकेमिकल कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ (Best Agrolife Group) को फसलों की बीमारियों को नियंत्रण करने में कारगर दो प्रोडक्ट के लिए पेटेंट को मंजूरी मिल गई है. यह दोनों प्रोडक्ट सोयाबीन, मूंगफली और मिर्च फसलों में होने वाली बीमारियों, फंगस या कीट रोगों की रोकथाम में मदद करेंगे. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि चौथी तिमाही तक इन प्रोडक्ट को बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा. लॉन्च होने के बाद पहले साल के भीतर दोनों प्रोडक्ट के जरिए कंपनी 140 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद कर रही है, जो आगे 300 करोड़ रुपये आय को भी पार करने की संभावना जताई गई है. 

एग्रोकेमिकल कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ को दो प्रोडक्ट हर्बिसाइड 'शॉट डाउन' और कीटनाशक 'बेस्टमैन' के लिए रेगुलेटर से पेटेंट की मंजूरी मिली है. बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार हेलोक्सीफॉप आर मिथाइल और इमेजेथापायर को मिलाकर हर्बिसाइड 'शॉट डाउन' को बनाया गया है. इसे मूंगफली और सोयाबीन की फसलों में खतरनाक खरपतवारों को नियंत्रित करने में मदद करेगी. जबकि फिप्रोनिल, एबामेक्टिन और टॉलफेनपाइराड के जरिए पेस्टीसाइड 'बेस्टमैन' को बनाया गया है. इसे मिर्च की फसलों को प्रभावित करने वाले कई कीटों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. 

जनवरी-मार्च 2025 में लॉन्चिंग संभव 

बयान में कहा गया है कि इस मंजूरी से कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में इन इनोवेटिव प्रोडक्ट को लॉन्च करने का रास्ता साफ हो गया है. चौथी तिमाही का मतलब है कि जनवरी-मार्च तिमाही में ये दोनों पेटेंट प्रोडक्ट की शक्ल में बाजार में आ सकते हैं. इससे जनवरी-फरवरी के दौरान रबी फसलों में 'बेस्टमैन' को इस्तेमाल किया जा सकेगा. जबकि 'शॉट डाउन' की बिक्री खरीफ सीजन में की जा सकेगी. 

हर्बीसाइड शॉटडाउन से 300 करोड़ आय होगी  

कंपनी की ओर से बताया गया कि 'शॉट डाउन' एक शाकनाशी हर्बीसाइड फार्मूलेशन है, जो किसानों को मूंगफली और सोयाबीन की फसलों में खरपतवारों की रोकथाम में मदद करेगा. यह प्रोडक्ट लगभग 2,000 करोड़ मार्केट कैप सेगमेंट को टारगेट करता है. बेस्ट एग्रोलाइफ ने लॉन्च के बाद पहली साल में 'शॉट डाउन' से 70 करोड़ की शुरुआती कमाई का टारगेट रखा है और अगले कुछ वर्षों में बिक्री को लगभग 300 करोड़ तक बढ़ाने की उम्मीद है. 

पेस्टीसाइड बेस्टमैन से 250 करोड़ कमाई की उम्मीद 

बयान के अनुसार 'बेस्टमैन' एक सस्पेंशन कंसंट्रेट फार्मूलेशन में फिप्रोनिल, एबामेक्टिन और टॉलफेनपाइराड का कीटनाशक मिक्चर है. यह फार्मूलेशन एफिड्स, थ्रिप्स, माइट्स और फ्रूट बोरर जैसे कई कीटों के खिलाफ काम करता है. ये सभी कीट मिर्च किसानों के लिए बड़ी चुनौती बनते हैं. कहा गया कि मिर्च, कपास और सब्जी फसलों के लिए कीट प्रबंधन सॉल्यूशन में 3,000 करोड़ रुपये के अनुमानित बाजार क्षेत्र के साथ बेस्ट एग्रोलाइफ लॉन्च वर्ष के भीतर ‘बेस्टमैन’ से 70 करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद है और आगामी वर्षों में 250 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हासिल करने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT