
देश में लगातार टमाटर के बढ़ते दाम से जहां लोग परेशान हैं वहीं दिल्ली और एनसीआर में आज से सस्ते टमाटर मिलेंगे. जिससे लोगों के महंगे टमाटर के बाद से थोड़ी राहत मिलेगी.

NCCF की ओर से टमाटर 90 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है टमाटर, भारत सरकार की ओर से दिल्ली एनसीआर में 20 मोबाइल वैन और NCCF के रिटेल आउटलेट पर सस्ती दरों पर बिक रहा है टमाटर.

ओखला और नेहरू प्लेस जैसे विभाग के रिटेल आउटलेट पर भी टमाटर सस्ता बेचा जा रहा है. इससे यहां के रहने वाले लोगों को टमाटर की बढ़ी हुई दाम से थोड़ी राहत मिलेगी.

दरअसल नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर खरीदा है. जिसे दिल्ली एनसीआर के इलाकों में सस्ता बेचा जाएगा.

नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन की ओर से 90 रुपये प्रति किलो की दर से दिल्ली और एनसीआर के लोगों को महंगे टमाटर से निजात दिलाने की कोशिश की जा रही है.

बाजार में अभी भी 160 से लेकर 200 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बिक रहा है, जबकि सरकार की तरफ से सिर्फ 90 रुपये प्रति टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today