हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दादरी क्षेत्र में बारिश, ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण कर खराबे का जायजा लिया. फसली नुकसान का सर्वे करने के बाद अधिकारियों को राहत देने का निर्देश दिया. कृषि मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि फसलों का सटीक और सही आकलन करके ही नुकसान की रिपोर्ट भेजें. कृषि मंत्री ने कहा कि जो किसान किसी कारण से फसलों का बीमा नहीं करवा पाए हैं, उनके नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाने वाले किसानों को भी सरकार मुआवजे के लिए कुछ न कुछ तरीका जरूर निकालेगी.
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने दादरी क्षेत्र में किसानों की समस्याएं सुनी और कहा कि किसान घबराए नहीं, हरियाणा सरकार सबके नुकसान की भरवाई करवाएगी. जेपी दलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसलों का सटीक और सही आकलन करके ही नुकसान की रिपोर्ट भेजें ताकि किसानों को उनकी फसलों का सही मायने में पूरा मुआवजा मिल सके. हाल के दिनों में हरियाणा के कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि हुई है जिससे फसलों का बहुत नुकसान हुआ है. नुकसान की भरपाई के लिए सरकार फसलों का सर्वे करा रही है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सरसों और गेहूं की फसलों में ज्यादा नुकसान बताया और गांव दूधवा और चांगरोड़ में किसानों की समस्याएं भी सुनी. इस दौरान किसानों ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के साथ कृषि मंत्री दलाल को ज्ञापन सौंपा और फसलों के नुकसान की पूरी जानकारी दी. मंत्री जेपी दलाल ने किसानों के साथ खेतों में फसलों का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार हर किसान की फसल में हुए नुकसान का आकलन करके भरपाई करवाएगी.
ये भी पढ़ें: चूरू में एक अप्रैल से शुरू होगी चना और सरसों की सरकारी खरीद, इतना मिलेगा रेट
मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवाया है, उन्हें संबंधित बीमा कंपनी के माध्यम से मुआवजा दिलवाया जाएगा. जो किसान किसी कारण से फसलों का बीमा नहीं करवा पाए हैं, उनके नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों में कम या ज्यादा नुकसान हुआ है.
कृषि मंत्री ने कहा कि चरखी दादरी क्षेत्र में फसलों को सबसे अधिक नुकसान है. इसके लिए 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल किसानों की सुविधा के लिए बनाया गया है. जेपी दलाल ने आग्रह किया कि सभी किसान अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर जरूर कराएं. कुछ किसानों ने पोर्टल पर अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. ऐसे किसानों को मुआवजा लेने में परेशानी आ रही है. जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ऐसे किसानों के लिए कुछ न कुछ तरीका जरूर निकालेगी.(रिपोर्ट/प्रदीप साहू)
ये भी पढ़ें: केले के बढ़ते दाम की इनसाइड स्टोरी, 4 पॉइंट में समझें इस महंगाई का पूरा गणित
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today