प्याज सभी के रसोई तक पहुंच सके और सभी लोग प्याज खा सके, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार लगातार प्याज की कीमतों को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है. इसी के तहत दरभंगा जिले में 25 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बेचा गया. फिर क्या था जैसे ही लोगों को सस्ते प्याज की जानकारी मिली, प्याज खरीदे के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इसके कारण लोगों को प्याज खरीदने के लिए काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा और खूब धक्का मुक्की भी हुई.
दरभंदा में सस्ता प्याज बेच रहे NCCF के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने 25 रुपये प्रति किलो प्याज बिक्री का उद्घाटन किया.इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सस्ता प्याज बेचने के योजना केंद्र सरकार के तरफ से चलाई गई है. इसलिए प्याज के दाम सस्ते होने तक आम लोगो के बीच इसी तरह से सस्ते दाम पर प्याज बेचे जाएंगे. उन्होंने बताया कि योजना ते तहत एक व्यक्ति को अधिकतम दो किलो प्याज दिया जाएगा.
लोगों को सस्ता प्याज बेचने के लिए प्याज से लदे वाहन को रवाना किया गया है जिसमें भारत सरकार का पोस्टर लगा हुआ है. NCCF के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि इसके बाद जैसे ही लोगों प्याज लदे पोस्टर वाले वाहन को देखा औऱ उन्हें मालूम चला कि सस्ता प्याज मिल रहा है. लोगों ने प्याज खरीदने के लिए भीड़ लगा दी. इतना ही प्याज खरीदने के लिए अधिक भीड़ के कारण खूब धक्का मुक्की भी हुई.
बढ़ते प्याज के दाम के बीच आज बिहार के दरभंगा में मात्र पचीस रूपये किलो प्याज की बिक्री की गयी. हलाकि एक व्यक्ति को मात्र दो किलो ही प्याज दिया जा रहा था . बता दें कि दरभंगा में इन दिनों प्याज का भाव साठ से सत्तर रूपये किलो बाजार में मिल रहा है, यही वजह है की सस्ती प्याज को खरीदने के लिए लोगो की भीड़ यहां उमड़ पड़ी. सभी महिला और पुरुष सस्ते प्याज खरीदने के लिए लम्बी कतार में खड़े रहे. दरभंगा के शिवधारा बाजार समिति के पास सस्ते प्याज की बिक्री का उद्धघाटन NCCF के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने किया. इस मौके पर पूर्व विधायक सह बीजेपी के नेता अमरनाथ गामी भी मौजूद थे.
NCCF के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया की भारत सरकार के तरफ से यह योजना चलाया गया है और जबतक प्याज का दाम कम नहीं होता है आम लोगो को राहत देने के लिए सस्ते दर पर प्याज लोगो को दिया जायेगा . NCCF के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया की भारत सरकार के तरफ से यह योजना चलाया गया है और जबतक प्याज का दाम कम नहीं होता है, आम लोगो को राहत देने के लिए सस्ते दर पर प्याज लोगो को दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आज दरभंगा के कई इलाके में मात्र पचीस रूपये किलो प्याज लोगो को दिया गया है. एक व्यक्ति को दो किलो प्याज दिया गया है. ज्यादा से ज्यादा लोगो तक सस्ते दर में प्याज मिल सके इसके लिए कई जगहों पर वाहन से प्याज भेजे गए है . उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में भी सफल, मदर डेयरी और कॉपरेटिव के जरिए लोगों को 25 रुपये प्रति किलों की दर प्याज बिक रहा है. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today