Advertisement

उत्तराखंड News

Guldar fear:  नहीं थम रहा है बिजनौर में गुलदार का आतंक, अब चारा लेने गया किसान हुआ लापता

Guldar fear: नहीं थम रहा है बिजनौर में गुलदार का आतंक, अब चारा लेने गया किसान हुआ लापता

Aug 14, 2023

बिजनौर में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद में पिछले 8 महीना में गुलदार के हमले से 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं . ताजा घटनाक्रम में बिजनौर में अब खेत से चारा लेने गए किसान बीच रास्ते से ही लापता हो गए हैं. किसान के घर नहीं पहुंचने पर परिवारीजन ने गुलदार के हमले की आशंका जताई है

रुद्रप्रयाग के इस किसान ने दिया 10 लोगों को रोजगार, पशुपालन से हो रही 20 लाख की कमाई

रुद्रप्रयाग के इस किसान ने दिया 10 लोगों को रोजगार, पशुपालन से हो रही 20 लाख की कमाई

Jan 18, 2023

किसान कपिल शर्मा का कहना है कि साल 2012 में उन्होंने सब्जी (vegetable farming) बोने की शुरुआत की थी. खेत में खाद के लिए जब गोबर की जरूरत पड़ी तो डेयरी का काम शुरू किया. इसके लिए पशुपालन पर जोर दिया और गाय पालने (cattle farming) का काम शुरू किया. धीरे-धीरे काम में बढ़ोतरी हुई तो अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़कर रोजगार दिया.