पोल्ट्री फार्मस के लिए एग्ज़िबिशनपोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रनपाल ढांडा और डॉ. जीतेंद्र वर्मा, हेड-PFI टेक्निकल कमेटी, ने बेंगलुरु में एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस कॉन्फ्रेंस को US ग्रेन्स एंड बायो प्रोडक्ट्स काउंसिल और कर्नाटक पोल्ट्री फार्मर्स एंड ब्रीडर्स एसोसिएशन ने मिलकर ऑर्गेनाइज किया था. इस मीटिंग में जाने-माने फीड मैन्युफैक्चरर्स शामिल हुए और अच्छी टेक्निकल बातचीत हुई. मीटिंग के दौरान, रनपाल ढांडा को VIV सेलेक्ट इंडिया एग्जिबिशन में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया, जिसे VIV वर्ल्डवाइड पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप में 22-24 अप्रैल, 2026 को यशोभूमि एग्जिबिशन कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.
इस मौके पर रनपाल ढांडा ने डेलीगेट्स को बताया कि एक्सपो के वेन्यू में वर्ल्ड क्लास एग्जीबिशन फैसिलिटीज़ हैं. उन्होंने कहा कि VIV सेलेक्ट इंडिया में आने वाले विजिटर्स को एक्सपो में एक्ज़िबिट करने वाली भारतीय और विदेशी कंपनियों के लेटेस्ट ट्रेंड्स और टेक्निक्स को जानने का अच्छा मौका मिलेगा. साथ ही, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका से भी विज़िटर्स VIV सेलेक्ट इंडिया एग्जिबिशन में आएंगे, VIV वर्ल्डवाइड इन देशों में अपने स्टाफ के ज़रिए प्रमोशन कर रहा है और यह भारतीय पोल्ट्री इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए दूसरे देशों के इन पोटेंशियल खरीदारों के साथ बातचीत करने का एक अच्छा मौका होगा.
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप में VIV वर्ल्डवाइड का नया एडिशन “VIV सेलेक्ट इंडिया” 22-24 अप्रैल, 2026 को नई दिल्ली में यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में होगा, जो एनिमल प्रोटीन और पशुपालन इंडस्ट्री के लिए एक प्रीमियर फीड टू फूड ट्रेड शो होगा. VIV सेलेक्ट इंडिया भारतीय और ग्लोबल पोल्ट्री इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक इवेंट होगा.
एग्ज़िबिशन में भाग लेने के लिए आप अपनी बूथ को बुक कर सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, पैट्रिक वैन रूइज, क्रिश्चियन वैन वीन और राजीव वट्टाकट, VIV इंडिया रिप्रेजेंटेटिव से संपर्क करें. इसके लिए इस मोबाइल नंबर +919810033187 और ईमेल: rajeevan@sphereconnect.in और वेबसाइट: www.vivselectindia.nl पर जाएं.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today