गाय-भैंस के दूध उत्पादन को बनाए रखना सर्दियों के दौरान पशुपालक के लिए बड़ी चुनौती होती है. एनीमल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर ठंड के चलते पशु जरा भी तनाव में आ जाता है तो दूध उत्पादन घटना तय है. इसलिए ये बहुत जरूरी हो जाता है कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए शेड में सभी तरह के इंतजाम किए जाएं. शेड में ठंडी हवाओं से बचाने के साथ ही ये भी जरूरी है कि गाय-भैंस ठंडी जमीन पर ना बैठें. इसके लिए एक्सपर्ट बिस्तर लगाने की सलाह देते हैं.
लेकिन परेशानी ये है कि बिस्तर भी जल्दी-जल्दी गीला हो जाता है. इसलिए पशुपालकों को सलाह दी जाती है कि बिस्तर के रूप में ऐसी चीज इस्तेमाल की जाए जो पशुओं के मल-मूत्र से जल्दी गीला भी ना हो. खासतौर पर जनवरी में पशुओं के बिस्तर को लेकर बहुत अलर्ट रहना चाहिए. किसी भी हाल में पशु को बिना बिस्तर के जमीन पर नहीं बैठने देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Poultry Egg: “पांच-छह साल में हम अंडा एक्सपोर्ट को दो सौ से तीन सौ करोड़ पर ले जाएंगे”
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट ने हाल ही में पशुओं के लिए एडवाइजरी जारी की है. साइंटिस्ट का कहना है कि बात सिर्फ मौसम की नहीं है, कोशिश ये होनी चाहिए पशु जमीन पर ना बैठे. क्योंकि कई बार पशु जमीन पर अपने ही मल-मूत्र पर बैठ जाता है. इसके चलते गंदगी पशु के शरीर से तो चिपकती ही है, साथ में दूध दुहाने के दौरान भी गंदगी दूध में जाने का डर बना रहता है. इसलिए खासतौर पर सर्दियों में पशु के लिए बिस्तर के तौर पर चावल की भूसी बिछानी चाहिए. क्योंकि चावल की भूसी गीलेपन को सोख लेती है. वहीं जमीन के ठंडेपन को भी ऊपर नहीं आने देती है. इसके चलते शेड का फर्श सूखा बना रहता है.
एनीमल एक्सपर्ट ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सर्दियों में पशुओं के शेड में उचित वेंटिलेशन का इंतजाम करना चाहिए. जिससे दिन के दौरान अतिरिक्त नमी बाहर निकल सके. क्योंकि स्वच्छ हवा शेड की नमी को अपने साथ ले जाती है या शेड से दूर कर देती है. ऐसा होने पर पशुओं को सांस संबंधी परेशानी भी नहीं होती है.
ये भी पढ़ें- Poultry Egg: UNO और अमेरिकन FDA ने अंडे को लेकर उठाया ये बड़ा कदम, पढ़ें डिटेल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today