Poultry Feed: मुर्गी पालन से बढ़ी सोयामील की मांग, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, लेकिन सस्ते DDGS से बनी चिंता

Poultry Feed: मुर्गी पालन से बढ़ी सोयामील की मांग, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, लेकिन सस्ते DDGS से बनी चिंता

पोल्ट्री सेक्टर की बेहतर स्थिति से भारत में सोयामील की मांग में सुधार देखने को मिला है. हालांकि सस्ते DDGS के बढ़ते इस्तेमाल से उद्योग की चिंता भी बनी हुई है. जानिए सोयामील उत्पादन, खपत, स्टॉक और निर्यात से जुड़ी पूरी जानकारी.

Advertisement
मुर्गी पालन से बढ़ी सोयामील की मांग, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, लेकिन सस्ते DDGS से बनी चिंतासोयामील की मांग में सुधार

सोयामील सोयाबीन से बनने वाला एक पोषक आहार है, जिसे मुर्गी, मछली और पशुओं के खाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें प्रोटीन ज्यादा होता है, जिससे मुर्गियां जल्दी और स्वस्थ बढ़ती हैं. यही कारण है कि पोल्ट्री फार्म वाले सोयामील को बहुत पसंद करते हैं. हाल के दिनों में पोल्ट्री सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इसी वजह से पोल्ट्री फीड बनाने वाली कंपनियां ज्यादा सोयामील खरीद रही हैं. सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SOPA) के मुताबिक, फीड सेक्टर से सोयामील की मांग में सुधार देखने को मिला है. SOPA के कार्यकारी निदेशक डी.एन. पाठक ने बिजनेस लाइन को बताया कि पोल्ट्री सेक्टर के अच्छा चलने से सोयामील की खपत बढ़ी है.

DDGS से बनी हुई है चिंता

हालांकि सोयामील की मांग बढ़ रही है, लेकिन एक चिंता भी है. पोल्ट्री फीड में अब डिस्टिलर्स ड्राइड ग्रेन्स विद सॉल्यूबल्स (DDGS) का इस्तेमाल बढ़ रहा है. यह एक सस्ता विकल्प है, जो अनाज से बनने वाले एथनॉल का उत्पाद होता है. DDGS सस्ता होने के कारण कुछ कंपनियां इसे ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे सोयामील की मांग पर असर पड़ सकता है.

खपत और उत्पादन के आंकड़े

SOPA के अनुसार, दिसंबर महीने में सोयामील की खपत 5 लाख टन रही, जो पिछले महीने के बराबर थी. अक्टूबर से दिसंबर 2025-26 के तेल वर्ष में फीड सेक्टर से कुल खपत 16 लाख टन रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 17 लाख टन थी. खाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सोयामील की मांग भी थोड़ी कम रही. इस अवधि में इसकी खपत 2.05 लाख टन रही, जबकि पिछले साल यह 2.10 लाख टन थी.

सोयाबीन की आवक और स्टॉक

इस दौरान सोयामील का उत्पादन 23.67 लाख टन रहा, जो पिछले साल से थोड़ा कम है. बाजारों में सोयाबीन की आवक 43 लाख टन रही, जबकि पिछले साल यह 46 लाख टन थी. क्रशिंग यानी सोयाबीन को पीसने की मात्रा भी थोड़ी कम होकर 30 लाख टन रही. दिसंबर के अंत तक सोयामील का स्टॉक 1.73 लाख टन और सोयाबीन का स्टॉक 66.53 लाख टन आंका गया.

निर्यात से भी मिल रहा सहारा

भारत से सोयामील का निर्यात भी हो रहा है. अक्टूबर से दिसंबर 2025-26 में कुल निर्यात 5.07 लाख टन रहा. यूरोप के देश इस सोयामील को ज्यादा खरीद रहे हैं. फ्रांस और जर्मनी सबसे बड़े खरीदार रहे. इनके अलावा बांग्लादेश, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात ने भी भारतीय सोयामील खरीदा.

आगे क्या है उम्मीद

SOPA ने 2025-26 तेल वर्ष के लिए सोयाबीन का उत्पादन 105.36 लाख टन होने का अनुमान लगाया है. अगर पोल्ट्री सेक्टर इसी तरह आगे बढ़ता रहा, तो सोयामील की मांग और बढ़ सकती है. इससे किसानों, व्यापारियों और उद्योग सभी को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: 

कृषि अध‍िकारी का किसान को पीटने का Video Viral, पीड़‍ित बोला- कार्रवाई नहीं हुई तो आत्‍महत्‍या कर लूंगा
Animal Pregnancy: गाय-भैंस से दोबारा बच्चा लेने के लिए ऐसा होना चाहिए खानपान, एक्सपर्ट ने दिए टिप्स 

POST A COMMENT