scorecardresearch
Goat Feed: गर्भधारण से पहले और बच्चे के बाद दूध देने वाली बकरी को कितना देना है चारा, पढ़ें डिटेल

Goat Feed: गर्भधारण से पहले और बच्चे के बाद दूध देने वाली बकरी को कितना देना है चारा, पढ़ें डिटेल

किसी गोट फार्म में 100 बकरी पाली जाएं या फिर घर की खाली जगह पर 5 बकरियां, उन्हें चरने के लिए खुली जगह की जरूरत होती है. गोट एक्सपर्ट की मानें तो गर्भवती और दूध देने वाली बकरियों की अच्छी सेहत का राज भी यही होता है. यह खुली जगह खेत और जंगल भी हो सकता है. बकरियों को तीन तरह से चराया जाता है. पहला चराकर, दूसरा खूंटे पर बांधकर और तीसरा चराने के साथ खूंटे पर बांधकर. 

advertisement
बरबरी नस्ल की बकरियां. फोटो क्रेडिट-किसान तक बरबरी नस्ल की बकरियां. फोटो क्रेडिट-किसान तक

बकरी दूध ज्यादा कैसे देगी. बकरी जो दूध दे वो क्वालिटी का हो. हर बकरी पालक की ख्वाहिश होती है कि बकरी का आने वाला बच्चाक हेल्दी हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बकरी के दूध और उसके बच्चे के बारे में जुड़ी ये सारी बातें चारे पर निर्भर करती हैं. गर्भवती और दूध देने वाली बकरियों के चारे और दाने की मात्रा दूसरी आम बकरियों के मुकाबले ज्यादा होती है. तभी बकरी दूध और बच्चा दोनों अच्छा देती हैं. अगर गर्भवती बकरी को दाना खिलाने में कंजूसी बरती तो इसका असर होने वाले बच्चे और बकरी दोनों पर ही पड़ेगा. इसलिए एक्सपर्ट आम बकरियों से ज्यादा खुराक गर्भवती और दूध देने वाली बकरी की बताते हैं. 

गोट एक्सपर्ट की मानें तो बकरियां दूसरे बड़े जानवरों की तरह से एक बार में पेट नहीं भरती हैं. थोड़ा-थोड़ा करके दिन में चार से पांच बार इन्हें खाने के लिए चाहिए होता है. बकरियों का चारा भी तीन तरह का होता है. हरा चारा, सूखा चारा और दाना. लेकिन इस सब के साथ यह ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है कि बकरी जो खा रही है वो ठीक से हजम हो रहा है या नहीं. 

Animal Husbandry: मुर्गी, भेड़-बकरी, गाय-घोड़े की आठ नई नस्ल और हुईं रजिस्टर्ड, पढ़ें डिटेल 

बकरी को गर्भवती कराने से पहले बढ़ा दें उसकी खुराक 

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा से रिटायर्ड एचए तिवारी ने किसान तक को बताया कि जब बकरी को गर्भवती कराना हो तो उसी के साथ बकरी की खुराक बढ़ा दें. हरा चारा और दाने की मात्रा बढ़ा दें. गर्भवती कराने से दो हफ्ते पहले ही बकरी की सामान्य खुराक 3 किलो दाना प्रतिमाह में 100 से 200 ग्राम दाना और बढ़ा दें. इतना ही नहीं जब बकरी बच्चा देने वाली हो तो उससे एक-दो हफ्ते पहले सामान्य  खुराक में दाने की मात्रा 300 से 400 ग्राम तक बढ़ा दें. बकरी को उत्तम किस्म का हरा चारा भी खिलाएं.

ये भी पढ़ें: Animal Husbandry: 7 साल में डेयरी, फिशरीज-पोल्ट्री की बदल जाएगी तस्वीर, नौकरी-रोजगार के होंगे लाखों मौके

बकरी अगर दूध दे रही है तो रोजाना खिलाएं 300 ग्राम दाना 

एचए तिवारी की मानें तो दूध देने वाली बकरी को भी ज्यादा खुराक की जरूरत होती है. एक लीटर तक दूध देने वाली बकरी को हर रोज 300 ग्राम तक दाना खिलाना चाहिए. दाना दिन में कम से कम दो बार में दें. साथ ही दिनभर में हरा और सूखा चारा मिलाकर करीब 4 किलो वजन तक खाने को दें. सामान्य मौसम में 20 किलो वजन की बकरी को 700 एमएल तक पानी पिलाना चाहिए. वहीं गर्मी के मौसम में यह मात्रा डेढ़ गुनी कर देनी चाहिए.