UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों में एक बार फिर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है. 12 फरवरी से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार यानी 11 फरवरी को भी मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में ठंड का असर बरकरार रहेगा.
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी तेज पछुआ हवाओं का दौर थमने के साथ ही सतही स्तर पर अपेक्षाकृत आर्द्र एवं गर्म पुरवा हवाओं के चलते 12 फरवरी से प्रदेश में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि देर शाम को विन्ध्य क्षेत्र में देर शाम बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश का दौर आरम्भ होने तथा 13-14 फरवरी को इसके पूर्वांचल के दक्षिणी इलाकों एवं बुंदेलखंड तक फैल जाने की संभावना है. जबकि 15 फरवरी से मौसम पुनः शुष्क हो जाने की संभावना है. प्रदेश के तराई एवं संलग्न मध्यवर्ती हिस्सों में बादलों की आवाजाही के बाबजूद मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है, परंतु सम्भावित भू-भौतिकीय परिस्थितियों के प्रभाव से आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3-5°C जबकि अधिकतम तापमान में 2-3°C का क्रमिक उछाल आने की संभावना है.
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह ने आगे बताया कि रविवार को आसमान साफ रहने वाला है और कानपुर में मौसम विज्ञानियों ने कहा कि हवा की रफ्तार फिलहाल नहीं थमने वाली है, यह अधिकतम गति 30-40 किमी प्रति घंटा से हवा चलने वाली है. वहीं, लगातार कोहरा और धुंध तेज हवाओं के कारण छट गई. जिससे आसमान पूरी तरह साफ दिखा. तेज बर्फीली हवाएं पहले से ही मौसम सर्द कर रही थीं और न्यूनतम तापमान में भी एकाएक गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, तेज हवा के कारण दिन और रात के पारे में दो डिग्री तक की गिरावट बनी हुई है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, जबकि ज्यादातर इलाकों में 10 डिग्री से कम रहा. वहीं अधिकतम तापमान ज्यादातर इलाकों में 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. 12 फरवरी से फिर प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी बौछारें पड़ सकती हैं. 14 फरवरी को लखनऊ में भी बादल छाने व बूंदाबांदी के आसार हैं.
ये भी पढे़ं-
Weather News: 15 फरवरी तक इन राज्यों में होगी बारिश, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट