UP Weather Today: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम, कब से पड़ेगी सर्दी? जानें- IMD की भविष्यवाणी

UP Weather Today: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम, कब से पड़ेगी सर्दी? जानें- IMD की भविष्यवाणी

गोरखपुर से लेकर वाराणसी तक दिन में धूप और रात को हल्की ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है. गोरखपुर में दिन में तेज धूप के बीच अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.

यूपी में तेज धूप का सिलसिला जारीयूपी में तेज धूप का सिलसिला जारी
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Oct 21, 2023,
  • Updated Oct 21, 2023, 7:19 AM IST

Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है तो वहीं दिन में तीखी धूप लोगों को खासा परेशान कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिन में धूप के कारण मौसम शुष्क हो रहा है. 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. कहीं किसी तरह का कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. पिछले 24 घंटों में तापमान 31 से 32 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. इस कारण बाहर में उमस जैसी स्थिति बनती दिखती है, लेकिन रात को ओस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ओस के कारण मौसम में नमी बढ़ गई है, जिससे लोगों को ठंडक का अहसास होने लगा है. न्यूनतम तापमान गिरकर 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लखनऊ से नोएडा तक इसी प्रकार के मौसम का असर दिख रहा है.

लखनऊ में औसतन अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक एक हफ्ते के बाद सर्दी का असर दिखना शुरू हो जाएगा, और मौसम ठंडा होने लगेगा. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज से पूरे यूपी में धूप के तेवर नरम होंगे. दरअसल हल्की धूप होने लगेगी. वहीं, सुबह, शाम और रात में ठंड का एहसास होगा. खास तौर पर सुबह 3 बजे से लेकर 5 बजे के बीच जो लोग बाहर निकलेंगे, उनको हल्की धुंध भी नजर आएगी. इस धुंध का आप कोहरा भी कह सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Cyclone Tej Alert: चक्रवाती तूफान तेज के लिए IMD ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों के मौसम पर होगा असर

सिंह ने बताया कि इस साल सर्दी का रिकॉर्ड टूटेगा या सर्दी सामान्य रहेगी इसकी रिपोर्ट आने वाली है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि नवंबर, दिसंबर और जनवरी इन तीन महीने में सर्दी इस साल पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ेगी या सामान्य रहेगी. उन्होंने बताया कि रविवार तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. फिलहाल कोई बड़ा बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. नोएडा और गाजियाबाद में तेज धूप रहेगी. इससे अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

गोरखपुर- वाराणसी में हल्की ठंड का अहसास

गोरखपुर से लेकर वाराणसी तक दिन में धूप और रात को हल्की ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है. गोरखपुर में दिन में तेज धूप के बीच अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रह सकता है. वाराणसी में मौसम में गरमाहट अधिक रहेगी. दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

20 से 27 अक्तूबर तक कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश में 20 से 26 अक्तूबर के बीच मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 27 अक्तूबर से दो नवंबर के बीच अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य अथवा अधिक रहने की संभावना है. तराई कृषि जलवायु अंचल में न्यूनतम तापमान 13-16 डिग्री सेल्सियस और उत्तर-पूर्वी मैदानी व पूर्वी-मैदानी कृषि जलवायु अंचलों में न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस जबकि प्रदेश के अन्य कृषि जलवायु अंचलों में तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. फिलहाल, यूपी के कई जिलों में इस समय कोहरा दिखने लगा है. 



 

MORE NEWS

Read more!