Cyclone Tej Alert: चक्रवाती तूफान तेज के लिए IMD ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों के मौसम पर होगा असर

Cyclone Tej Alert: चक्रवाती तूफान तेज के लिए IMD ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों के मौसम पर होगा असर

इस साल अरब सागर में बनने वाला यह दूसरा चक्रवाती तूफान होगा. हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण के लिए अपनाए गए फॉर्मूले के अनुसार इस तूफान का नाम तेज रखा गया है. आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान के रविवार को और तेज होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.

Advertisement
Cyclone Tej Alert:  चक्रवाती तूफान तेज के लिए IMD ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों के मौसम पर होगा असरसाइक्लोन तेज के लिए जारी किया गया अलर्ट फाइल फोटो

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है जो अगले 12 से 16 घंटे के अंदर 21 अक्टूबर की सुबह तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. अगर यह तूफान विकसित हो जाता है तो अरब इस साल अरब सागर में बनने वाला यह दूसरा चक्रवाती तूफान होगा. हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण के लिए अपनाए गए फॉर्मूले के अनुसार इस तूफान का नाम तेज रखा गया है. आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान के रविवार को और तेज होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. संभावना जताई जा रही है कि यह और मजबूत होकर ओमान के दक्षिणी तटों और आसपास के यमन की ओर बढ़ सकता है. 

हालांकि मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने यह भी चेतावनी जारी है कि ऐसा होता है कि कभी-कभी तूफान अपने पूर्वानुमानित ट्रैक और तीव्रता से भटक सकते हैं क्योंकि चक्रवात बिपरजॉय के मामले में भी ऐसा देखा गया था. बिपरजॉय तूफान जून के महीने में अरब सागर में तैयार हुआ था और और फिर ट्रैक से भटककर उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में चला गया था. रास्ता बदलकर यह तूफान गुजरात में मांडवी और पाकिस्तान में कराची के मध्य तक पहुंच गया था. वहीं निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि अधिकांश मॉडल संकेत देते हैं कि तूफान यमन-ओमान तट की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः North East Monsoon: दक्षिण भारत के हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों में उत्तर पूर्वी मॉनसून की शुरुआत, तेज होगी बारिश

ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम का पूर्वानुमान

हालांकि, ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम मॉडल के तहत कहा गया है कि तूफान के अरब सागर के गहरे मध्य भागों में स्थित होने पर एक दोहराव की संभावना बन रही है जो, इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम को पाकिस्तान और गुजरात तट की ओर ले जाता हुआ लग रहा है. एक चक्रवाती तूफान की विशेषता यह होती है कि इसकी रफ्तार 62 से 88 किमी प्रति घंटे की होती है. यह अधिकतम निरंतर हवा की गति होती है जबकि इसे गंभीर चक्रवाती तूफान कहा जाता है. यदि अधिकतम निरंतर हवा की गति 89-117 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाती है तो वह खतरनाक हो जाती है.

ये भी पढ़ेंः Cyclone Tej: अगले 24 घंटे में मुंबई के तट से टकरा सकता है तूफान तेज, भारी बारिश का अलर्ट जारी

आईएमडी ने जारी की चेतावनी

आईएमडी ने बताया कि चक्रवाती तूफान तेज अगले 12 से 14 घंटे में मुंबई से टकरा सकता है. इसे लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. आईएमडी के वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जो भी मछुआरे हैं वो महाराष्ट्र तट और गुजरात तट के आस-पास जाने से बचें. साथ ही कहा गया है कि गुजरात के तटीय इलाकों में रहने वाले लोग लगातार मौसम का अपडेट लेते रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह का पालन करें. 


 

POST A COMMENT