उत्तर प्रदेश में मानसूनी बादल इस बार उम्मीद के मुताबिक कम बरसे हैं. पिछले 5 दिनों से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में जहां खूब बारिश हो रही है तो वही पूर्वांचल की खेती अभी भी प्यासी है. पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर धान की खेती कम बारिश की वजह से प्रभावित हुई है. ऐसे में प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में सूखे का संकट अब मंडराने लगा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने की बात कही है. मंगलवार में सुबह से ही लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश से किसानों को राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिन बारिश की उम्मीद जताई गई है. यह बारिश शुक्रवार तक जारी रहेगी .
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बुधवार से लेकर शुक्रवार तक बारिश होगी. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश होगी.
उत्तर प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन ,झांसी, ललितपुर ,हमीरपुर, महोबा, बांदा ,चित्रकूट, कौशांबी ,प्रयागराज, मिर्जापुर ,चंदौली ,संत रविदास नगर और सोनभद्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में किसानों को सावधान रहने की जरूरत है. उत्तर प्रदेश कि पश्चिमी हिस्सों में इस बार 11 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई है जबकि पूर्वी यूपी में इस बार सामान्य से कम बारिश हुई है . अगर जुलाई के महीने की बात करें तो प्रदेश में 37 फ़ीसदी तक कम बारिश हुई है जबकि पहाड़ों की बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें :Spices Mandi Rate: सब्जी के बाद मसाले भी हुए लाल, अब जीरे और गर्म मसाले का बढ़ा दाम, जानें लखनऊ का रेट
पूर्वांचल में इस बार पिछले साल के मुकाबले 32 फ़ीसदी कम बारिश हुई है जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में 11 फ़ीसदी अधिक बारिश हुई है. पिछले साल में प्रदेश में इसी अवधि के दौरान 357.6 मिमी बारिश हुई थी जबकि इस बार 298.8 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से 16 फ़ीसदी कम है. वही ऐसे में अब आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद मौसम विभाग के द्वारा भी जताई जा रही है.