उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से घनघोर बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में 17 जुलाई यानी गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 22 जुलाई तक भारी बारिश होने उम्मीद जताई गई है. वहीं राजधानी लखनऊ, सीतापुर, चंदौली समेत कई जिलों में बुधवार शाम जोरदार बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. लखनऊ में आज सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए है. IMD ने प्रदेश के 58 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने की भी संभावना है.
फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और रायबरेली में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की पूरी उम्मीद जताई गई है.
इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही संतरविदास नगर, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार हैं.
वहीं, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. बारिश से तापमान गिरेगा और गर्मी से राहत मिलेगी. बुधवार को अधिकतम तापमान लगभग 1 डिग्री की गिरावट के साथ 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात का तापमान 0.5 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आगामी 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बनी रहने से भारी बारिश के साथ 17 जुलाई को प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बाकी दिनों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान अन्य इलाकों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और छिटपुट बारिश होती रहेगी. वज्रपात और गरज-चमक से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें-
नकली खाद-बीज बेचने वालों की खैर नहीं, शिवराज ने किसानों को थमाया 'नंबर का हथियार'
यूपी में हर जरूरतमंद किसानों को मिलेगा KCC का लाभ, 31 जुलाई तक चलेगा लोन का विशेष अभियान