यूपी में अगले 48 घंटे तक होगी मूसलाधार बारिश, लखनऊ समेत 45 जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

यूपी में अगले 48 घंटे तक होगी मूसलाधार बारिश, लखनऊ समेत 45 जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.

यूपी में आज खूब बरसेंगे बदरा (File Photo)यूपी में आज खूब बरसेंगे बदरा (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Sep 12, 2024,
  • Updated Sep 12, 2024, 7:11 AM IST

UP Weather Forecast: यूपी के अधिकांश हिस्सों में हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. इसी क्रम में गुरुवार को 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. इसमें से बरेली, बिजनौर, रामपुर समेत कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. वहीं राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई. इसके कारण मौसम में हल्की हल्की ठंडक महसूस हो रही है. 15 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं आज का मौसम कैसा रहेगा?

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक,12 सितंबर को फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट

इसके अलावा बांदा, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भारी बारिश होने के आसार है. जबकि बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में भी बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है.

साथ ही बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार है.

मुजफ्फरनगर में सबसे कम तपमान 

अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.


 

MORE NEWS

Read more!