UP Weather Today: यूपी में अगले 4 दिनों तक होगी नॉनस्टॉप मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी!

UP Weather Today: यूपी में अगले 4 दिनों तक होगी नॉनस्टॉप मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी!

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहे. शाम तक कहीं कहीं छिटपुट बारिश भी हुई. इससे लोगों को दिन भर की गर्मी और उमस से राहत मिली.

वाराणसी से लेकर गाजियाबाद तक ऑरेंज अलर्ट जारी (File Photo)वाराणसी से लेकर गाजियाबाद तक ऑरेंज अलर्ट जारी (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jul 13, 2024,
  • Updated Jul 13, 2024, 7:28 AM IST

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से पड़ रही उमस से राहत मिलने वाली है. एक बार फ‍िर मॉनसून एक्टिव होने वाला है. मौसम विभाग ने 13 जुलाई यानी शनिवार से अगले 4 दिनों तक आंधी तूफान मूसलाधार बारिश के साथ कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है. पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवा के साथ आंधी-तूफान का भी चल सकता है. उधर, राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहे. शाम तक कहीं कहीं छिटपुट बारिश भी हुई. इससे लोगों को दिन भर की गर्मी और उमस से राहत मिली.

16 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की संभावना

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल सकता है. आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि ये सप्‍ताह बारिश के साथ गुजरने वाला है. पूर्वी यूपी के वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन यानी 16 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताया है. नदी के पास वालों गांवों को दूर जाने को कहा गया है.

इन जिलों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग ने जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया है, उसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ शामिल हैं. वहीं, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं.

 

MORE NEWS

Read more!