Weather Updates: कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा, बारिश और शीतलहर की संभावना नहीं

Weather Updates: कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा, बारिश और शीतलहर की संभावना नहीं

अभी भारत के किसी भी हिस्से में गंभीर बादल की स्थिति नजर नहीं आ रही है. आने वाले पांच दिनों में मुख्य रूप से कोहरे की ही चेतावनी है. बाकी मौसम से जुड़ी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में शीतलहर और न ही भारी बारिश की किसी तरह की चेतावनी जारी की गई है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 22, 2023,
  • Updated Dec 22, 2023, 6:57 AM IST

उत्तर पश्चिम भारत में अभी शीतलहर की कोई स्थिति नहीं देखी जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि पंजाब में लुधियना और आदमपुर ऐसे स्थान हैं जहां गुरुवार को शीतलहर की स्थिति देखी गई. अभी पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तरी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4-8 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा, यूपी, दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और आंतरिक ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री दर्ज हुआ है.

आईएमडी ने बताया कि फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. केवल एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है जो अभी ईरान के आसपास बना हुआ है. बाद में इसके भारत की ओर बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. दक्षिणी पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसका असर देश में कहीं भी पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

शीतलहर-बारिश की संभावना नहीं

अभी भारत के किसी भी हिस्से में गंभीर बादल की स्थिति नजर नहीं आ रही है. आने वाले पांच दिनों में मुख्य रूप से कोहरे की ही चेतावनी है. बाकी मौसम से जुड़ी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में शीतलहर और न ही भारी बारिश की किसी तरह की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: Weather News: देश के कई इलाके शीतलहर की चपेट में, चंडीगढ़ से लेकर ओडिशा तक ठंड ने बढ़ाई मुश्किल

IMD के मुताबिक, कल सुबह पंजाब में बहुत भारी कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मेघालय, असम, मिजोरम और त्रिपुरा में भी सुबह के समय घना कोहरा दर्ज किया जा सकता है. इन राज्यों में शुक्रवार रात और सुबह में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. ओडिशा में भी कुछ स्थान हैं जहां घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

इन राज्यों में घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक 23 तारीख को यूपी में घने कोहरे की स्थिति देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन हरियाणा, पंजाब में कोहरा छा सकता है. इसी के साथ 24 तारीख को पंजाब और हरियाणा में कोहरा छाए रहने की संभावना है. 25 तारीख को पंजाब में घने कोहरे की एक्टिविटी जारी रहेगी. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि आने वाले चार-पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा छाया रह सकता है. यूपी में भी आने वाले एक दो दिनों तक घना कोहरा रह सकता है. राजस्थान में भी 23 तारीख की रात और 24 दिसंबर की सुबह में घना कोहरा छाया रह सकता है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में शुरू होगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, 5 डिग्री पहुंचा तापमान, जानिए मौसम का हाल

 

MORE NEWS

Read more!