उत्तर-पश्चिम अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान असना दक्षिण-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ गया, और 02 सितंबर को 1130 बजे उसी क्षेत्र में एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो गया. इसके दक्षिण-दक्षिणपश्चिम की ओर आगे बढ़ने और उत्तर-पश्चिम अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र में धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात में 3 सितंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
महाराष्ट्र में 3 सितंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. विदर्भ क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत अधिक भारी बारिश हो सकती है. सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में भी बहुत अधिक भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
ये भी पढ़ें: बाढ़-बारिश से कपास और मूंगफली फसलों को भारी नुकसान, राहत राशि जारी करेगी राज्य सरकार
मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के पांच जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि पांच जिलों बुरहानपुर, खरगोन, देवास, हरदा और बैतूल में बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ, अगले 24 घंटों (सोमवार को जारी) में राज्य के 22 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. "पूर्वी विदर्भ और आसपास के इलाकों में एक डिप्रेशन (कम दबाव प्रणाली) सक्रिय है. दूसरा, श्रीगंगानगर, राजस्थान और गोंदिया से गुजरने वाली एक ट्रफ लाइन डिप्रेशन से जुड़ रही है, जिसके कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों से नमी आ रही है और बादल छाए हुए हैं. इस तरह, अगले 24 घंटों (मंगलवार को) में राज्य के पांच जिलों बुरहानपुर, खरगोन, देवास, हरदा और बैतूल में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है," भोपाल आईएमडी के मौसम एक्सपर्ट बीएस यादव ने कहा.
अगले 24 घंटों के दौरान नीचे बताए गए क्षेत्रों और आस-पड़ोस में अचानक बाढ़ का खतरा होने की संभावना है.
तेलंगाना - निर्मल, निज़ामाबाद, जगीताल, पेद्दापल्ले, मंचेरियल, कामरेड्डी, संगारेड्डी, मेडक, आदिलाबाद और कुमारभीन आसिफाबाद जिले.
विदर्भ - नागपुर, अकोला, वर्धा, वाशिम, बुलढाणा, अमरावरी, चंद्रपुर और यवतमाल जिले.
मराठावाड़ा - परभणी, हिंगोली, उस्मानाबाद, लातूर, बिड और नांदेड़ जिले.
गुजरात क्षेत्र - वलसाड, तापी, दाहोद, महिसागर, अरावली, सागरकांठा, नवसारी, सूरत, नर्मदा, भरूच, वडोदरा और पंचमहल जिले.
पश्चिमी मध्य प्रदेश - झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, मंदसौर, खरगोन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, देवास, सीहोर, शाजापुर और आगर मालवा जिले.
ये भी पढ़ें: यूपी में भेड़िए-तेंदुओं के बढ़ते हमले पर CM योगी ने की अधिकारियों संग बैठक, दिए ये सख्त निर्देश
डिप्रेशन के कारण विदर्भ, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात राज्य और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना के लिए कृषि मौसम सलाह जारी की गई है. इस बारे में मौसम विभाग ने कहा है-
• जल ठहराव से बचने के लिए फसल के खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने की व्यवस्था करें.
• बागवानी फसलों को सहायता दें और सब्जियों को सहारा दें ताकि फसलें गिरे नहीं.