उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. वहीं बारिश का दौर अब थमने लगा है. सोमवार को दिन में तेज धूप के चलते राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया प्रदेश में 24 सितंबर तक कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मंगलवार को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है जबकि पूर्वी यूपी में बादलों की आवाजाही रहेगी. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में धूप के चलते मौसम भी गर्म रहने का अनुमान है. हालांकि पूर्वी यूपी में एक दो जगह पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अब थमने लगा है. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर आकाशीय बिजली के साथ बादल गरजने की संभावना जताई गई है.जबकि 20 सितंबर को पूर्वांचल के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसी तरह 21 ,22 ,23 और 24 सितंबर को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार है. पूर्वांचल के गाजीपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी जैसे जनपदों में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें :किसान क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा योजना का काम होगा आसान, दो मंत्री शुरू करेंगे अभियान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर, बिजनौर ,अमरोहा ,रामपुर ,बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का भी संभावना व्यक्त की गई है. पश्चिमी यूपी में 20 सितंबर को एक दो जगह पर बारिश के आसार हैं जबकि 21,22,23 और 24 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रयागराज, सोनभद्र ,मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जिले में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा मंगलवार को मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद ,रामपुर ,बरेली ,पीलीभीत, शाहजहांपुर ,लखीमपुर खीरी, सीतापुर ,बहराइच, प्रयागराज ,मिर्जापुर ,वाराणसी ,चंदौली, सोनभद्र में तेज आंधी के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना जताई गई है.