पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर यूपी के मौसम का मिजाज बिगड़ चुका है. सोमवार रात से ही प्रदेश के पूर्वांचल और बुंदेलखंड के हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी शुरू हो गई है. अब तक यूपी में आकाशीय बिजली से पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है. चित्रकूट और प्रयागराज में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है. वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज समेत 20 से अधिक जिलों में मध्यम बारिश के साथ-साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वांचल के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि के भी आसार जताए गए हैं.
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मंगलवार को भी प्रदेश के वाराणसी ,प्रयागराज और चित्रकूट मंडल में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं बुधवार की सुबह राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहे. इसके साथ ही सुबह 8:00 बजे से ही बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बांदा, चित्रकूट कौशांबी, प्रयागराज ,फतेहपुर ,प्रयाग, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली ,अमेठी ,सुल्तानपुर आदि जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें : BJP किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है तो MSP दे, आंदोलन पर ये बोले राकेश टिकैत
यूपी के प्रयागराज में मंगलवार को ओलावृष्टि हुई है. इसके साथ-साथ बारिश भी सामान्य से काफी ज्यादा हुई है. प्रयागराज में मंगलवार को 28 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई जबकि भदोही में 15 मिली मीटर गौतम बुद्ध नगर में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई है. प्रयागराज और चित्रकूट में कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है जिसके चलते फसलों को नुकसान भी पहुंचा है.
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं कई जगहों पर हो रही बारिश के चलते पारा में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं लखनऊ में 14 डिग्री तक पहुंचा है. प्रदेश के कई इलाकों में 8 से लेकर 13 डिग्री के बीच न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. स्काईमेट के आंकड़ों के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बरसात और बर्फबारी के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड में इजाफा हुआ है. वहीं 20 फरवरी को दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश के आसार भी जाते गए हैं यहां तक की ओलावृष्टि की भी संभावना है.