UP Weather Today: यूपी में शुरू होगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, 5 डिग्री पहुंचा तापमान, जानिए मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में शुरू होगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, 5 डिग्री पहुंचा तापमान, जानिए मौसम का हाल

मौसम विभाग के नए अपडेट में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय में एक्टिव होने के आसार जताए गए हैं. चूंकि पूर्व में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने पर बारिश हुई थी. इससे लोगों ने फिर से बारिश होने के अनुमान लगाना शुरू कर दिया था.

यूपी में सर्द हवाओं का सितम (Photo- Kisan Tak)यूपी में सर्द हवाओं का सितम (Photo- Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Dec 21, 2023,
  • Updated Dec 21, 2023, 7:36 AM IST

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं और ठंड का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कई जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में सर्दियां और बढ़ेंगी. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, गुरुवार से लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में तापमान गिरेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में बर्फीली हवाएं चलने की वजह से लोगों को अब रात और शाम के साथ-साथ दिन में भी सर्दी सता रही है. कई जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा, जिससे हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो जाएगी. 

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक यूपी में आज 21 दिसंबर को भी मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है. जबकि एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि इसे लेकर कोई खास चेतावनी नहीं जारी की गई है. इसके अलावा 22, 23 और 24 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और एक दो जगहों पर कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद 25 और 26 को मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. 

इन इलाकों में कोहरे का अलर्ट

अगले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं हैं. इस बीच आईएसडी रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, भीमनगर, मुरादाबाद, बिजनौर और रामपुर में आज घना कोहरा परेशान कर सकता है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से सुबह आने-जाने वालों को परेशानी हो सकती है. 

ठंड से कांपा नजीबाबाद

यूपी में इन दिनों न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं सबसे कम तापमान नजीबाबाद का रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया और रात सबसे ज़्यादा सर्द रही. बरेली में न्यूनतम तापमान 5.7, मुज़फ्फरनगर में 7.6, मेरठ में 7.9, शाहजहांपुर और अयोध्या में  6.5, आगरा में 9.6, और वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9.0 रहा. इन दिनों दिन में गुनगुनी धूप निकल रही है, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से रात बेहद सर्द हो रही है

नए पश्चिमी विक्षोभ का फैक्टर?

मौसम विभाग के नए अपडेट में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय में एक्टिव होने के आसार जताए गए हैं. चूंकि पूर्व में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने पर बारिश हुई थी. इससे लोगों ने फिर से बारिश होने के अनुमान लगाना शुरू कर दिया था. लेकिन आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट नहीं हुआ है. प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहने वाला है. वहीं कई जगहों पर पारा लुढ़क कर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 

 

MORE NEWS

Read more!