UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम पर आया ये अपडेट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम पर आया ये अपडेट

7 अगस्त को प्रदेश के तराई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. प्रदेश में अभी बारिश का क्रम जारी रहने वाला है. उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रविवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेज अलर्टमौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेज अलर्ट
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 07, 2023,
  • Updated Aug 07, 2023, 7:46 AM IST

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में सोमवार को मौसम विभाग ने दो दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक गोरखपुर, संतकबीर नगर और कुशीनगर समेत करीब 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसी तरह कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी है. 7 अगस्त को प्रदेश के तराई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. प्रदेश में अभी बारिश का क्रम जारी रहने वाला है. उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रविवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

सिंह ने बताया कि आज पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में एक दो स्थानों पर तेज बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका है. वहीं 10, 11 और 12 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है, इस दौरान कही भी चेतावनी नहीं है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर और महाराजगंज में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और उसके आसपास इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा आज देवरिया, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले में तेज बारिश होने की उम्मीद है. वहीं बाराबंकी, पीलीभीत और आसपास इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है.

गोरखपुर, कुशीनगर समेत इन जिलों में तेज बारिश के आसार

वहीं आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके साथ ही सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

प्रदेश में मानसून फिर से हुआ सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने किसान तक से बातचीत में बताया कि उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश के पास संकेंद्रित कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर पड़ने के साथ ही मानसून द्रोणी का पूर्वी छोर भी उत्तर में हिमालय की तलहटी की तरफ खिसकने के कारण प्रदेश के पूर्वांचल एवं मध्यांचल इलाकों में मानसून सक्रिय हुआ है.

यह भी पढ़ें- Weather Today: इन 5 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, पढ़ें IMD का पूर्वानुमान

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावाना है. इसके साथ ही प्रदेश के दक्षिणी इलाकों विन्ध्य एवं बुदेलखंड में पिछले कई दिनों से हो रही मध्यम से भारी बारिश में प्रभावी कमी आने की संभावाना है.  पिछले 24 घण्टों के दौरान प्रदेश में उस्का बाजार (सिद्धार्थनगर) में सर्वाधिक 11 सेमी. बारिश रिकॉर्ड की गई.

दरअसल, प्रदेश में जहां एक तरफ बाढ़ थी तो दूसरी तरफ सूखे जैसे हालात रहे. 15 जिले तो ऐसे रहे जिनमें जुलाई में 60 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. अब हालात बदल रहे हैं. विभिन्न जिलों में बारिश शुरू हो गई है.

 

MORE NEWS

Read more!