विदर्भ में गर्मी ने इस साल सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अकोला में सबसे अधिक तापमान मार्च के दूसरे सप्ताह में 41.3°C दर्ज किया गया, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म शहर बन गया है. पिछले साल 2024 में 42 डिग्री का तापमान मार्च के आखिरी सप्ताह में 42 डिग्री मापा गया था. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हीटवेव (लू) जारी रहने की चेतावनी दी है. इस बढ़ती गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित किया है. वहीं अस्पतालों में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए प्रशासन ने सभी नागरिकों को एतिहात बरतने की सलाह दी है. साथ ही आज और कल होली का त्योहार है. कल रंग उत्सव बड़ी धूमधाम से होने वाला है. उसे देखकर प्रशासन ने आह्वान किया है कि ज्यादा धूप में होली न खेलें.
आमतौर पर अप्रैल और मई में पड़ने वाली भीषण गर्मी इस साल मार्च में ही महसूस की जा रही है. फरवरी के अंत तक अकोला में अधिकतम तापमान 28-32 डिग्री सेल्सियस के बीच था, लेकिन मार्च की शुरुआत से ही इसमें तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले पांच दिनों से अकोला का तापमान 39 से 41 डिग्री के बीच बना हुआ है. बढ़ती धूप के कारण दोपहर 12:00 बजे से रास्तों पर और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ कम होती है. यहां सुबह 10 बजे से ही तेज धूप लोगों को झुलसाने लगती है. दोपहर 1 से 4 बजे तक लू के थपेड़े चलते हैं. रात में भी गर्मी कम नहीं हो रही, जिससे उमस और बेचैनी बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: आज दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में मौसम लेगा करवट, इन जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. लोगों को बताया गया है कि जरूरत को देखकर ही घरों से बाहर निकलें. इस इलाके में दोपहर 12:00 बजे के बाद से 5:00 बजे तक लोग घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं. प्रशासन ने यह कहा है कि बहुत ही जरूरी काम हो तभी आप बाहर निकलें. जब निकलना हो तो आंखों को सनग्लास, कान और नाक को दुपट्टा से बांधकर ही बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा पानी. जूस का सेवन करें.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे विदर्भ में सबसे गर्म रहेंगे. इस दौरान गर्म हवाएं (लू) 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. अकोला, अमरावती, यवतमाल और वर्धा में सबसे ज्यादा गर्मी रहेगी. लोगों को हल्के रंग के कपड़े पहनने, छाता या टोपी का इस्तेमाल करने और अधिक पानी पीने की सलाह दी गई है. पिछले साल मार्च के अंत में अधिकतम तापमान 42°C था. लेकिन इस बार यह महीने के मध्य में ही 41°C को पार कर गया है. अब अगले दो महीने जो भीषण गर्मी के लिए जाने जाते हैं, उससे लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों में सन स्ट्रोक से बचने के लिए स्पेशल वॉर्ड बनाने की सलाह स्वास्थ्य विभाग को दी है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद समेत इन जिलों में आज से आंधी-पानी का अलर्ट, जानें होली से पहले कैसा रहेगा UP का मौसम