लाहौल में बीती रात से रुक रुक कर बर्फबारी जारी, समूची घाटी आई ठंड की चपेट में

लाहौल में बीती रात से रुक रुक कर बर्फबारी जारी, समूची घाटी आई ठंड की चपेट में

अप्रैल महीने में बारिश होने के चलते घाटी में कृषि कार्य प्रभावित हुए हैं. क्योंकि बीते दिनों घाटी में मौसम साफ रहने के चलते किसानों के द्वारा खेतों की जुताई शुरू कर दी गई थी और खेतों में मटर, गोभी, आलू सहित अन्य फसलों का कार्य चल रहा था. ऐसे में एक बार फिर से बर्फबारी होने के चलते कृषि कार्य प्रभावित हुआ है और तापमान कम होने के चलते घाटी का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का कहर जारीपहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का कहर जारी
क‍िसान तक
  • Kullu/ Shimla,
  • Apr 19, 2023,
  • Updated Apr 19, 2023, 5:56 PM IST

हिमाचल के जनजातिया जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में बीती रात से ही बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. तो वहीं बर्फबारी के चलते घाटी का तापमान एक बार फिर से काफी कम हो गया है. जिस वजह से हिमाचल से सटे राज्यों के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. ऐसे में बीती शाम के समय पहले लाहौल घाटी में बारिश का दौर शुरू हुआ. लेकिन रात से ही अब बर्फबारी भी शुरू हो गई है.

बेमौसम बारिश की वजह से कृषि कार्य प्रभावित

वहीं अप्रैल महीने में बारिश होने के चलते घाटी में कृषि कार्य प्रभावित हुए हैं. क्योंकि बीते दिनों घाटी में मौसम साफ रहने के चलते किसानों के द्वारा खेतों की जुताई शुरू कर दी गई थी और खेतों में मटर, गोभी, आलू सहित अन्य फसलों का कार्य चल रहा था. ऐसे में एक बार फिर से बर्फबारी होने के चलते कृषि कार्य प्रभावित हुआ है और तापमान कम होने के चलते घाटी का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. हालांकि लाहौल घाटी की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है. लेकिन अगर दोपहर बाद तक भी  बर्फबारी अधिक होती है तो अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Wheat Procurement: गेहूं खरीद केंद्र पर सन्नाटा, किसानों को सरकार से बोनस का इंतजार

मनाली सहित कुछ राज्यों में बारिश के साथ तेज आंधी

वहीं मनाली सहित जिला कुल्लू के तमाम इलाकों में भी बीती रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है. कुछ जगह पर तेज तूफान के साथ आंधी भी आया. जिस कारण फलदार पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं दूसरी तरफ गर्मी की वजह से हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को निजात मिल गई है. शिमला सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना पहले ही जता दी गई थी. ताजा बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

पहाड़ी इलाकों में 21 अप्रैल तक खराब मौसम का अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी 21 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है. इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि हुई है और एक से दो डिग्री सेल्सियस तापमान सामान्य से अधिक चल रहे थे. ऊना में बीते कल 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. ऐसे में ताजा बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. (कुल्लू से मनमिंदर अरोड़ा और शिमला से विकास शर्मा की रिपोर्ट)


 

MORE NEWS

Read more!