Weather News: दिल्‍ली में प्रदूषण की वजह से बढ़ी गर्मी... कैसा रहेगा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश का मौसम 

Weather News: दिल्‍ली में प्रदूषण की वजह से बढ़ी गर्मी... कैसा रहेगा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश का मौसम 

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स 347 रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में आसमान साफ रहा और न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

AQI DelhiAQI Delhi
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Oct 21, 2025,
  • Updated Oct 21, 2025, 9:16 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स 347 रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में आसमान साफ रहा और न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मेट डिपार्टमेंट ने कहा है कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार आइलैंड्स के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने आज ओडिशा, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश का भी अनुमान लगाया है. 

दिल्‍ली में AQI हुआ खराब 

इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स 347 रिकॉर्ड किया गया. दिवाली की आतिशबाजी के अगले दिन मंगलवार सुबह दिल्ली में आसमान में धुंध और जहरीली हवा महसूस की गई. ज्‍यादातर मॉनिटरिंग जोन का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्‍यूआई) दिवाली की आतिशबाजी के बाद या तो ‘बहुत खराब’ या ‘गंभीर’ जोन में चला गया. बिगड़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण रोकने के उपाय बढ़ाए जा सकते हैं. दिल्‍ली में मंगलवार को सुबह का तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि दोपहर में इसके 33.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्‍मीद है. 

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहनेकी संभावना है. वहीं उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पपथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश संभावना है. जबकि बाकी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बुधवार को भी राज्‍य के ज्‍यादातर हिस्‍सों में मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. आईएमडी ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जनपदों में कही कही बहुत हल्की से हल्की बारिश या फिर बर्फबारी की आशंका बर्फबारी की आशंका जताई गई है.

हिमाचल प्रदेश में बदलेगा मौसम 

उत्तराखंड से अलग हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. आईएमडी के अनुसार दिवाली के बाद हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. आईएमडी के अनुसार मंगलवार 21 और बुधवार 22 अक्टूबर को लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के भी आसार हैं. हालांकि, अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहने की उम्मीद है. पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण इन दिनों अधिकांश जिलों में धूप के बावजूद अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

यूपी में बढ़ेगी सर्दी 

उत्तर प्रदेश में भी जल्द ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. राज्‍य में दिन में धूप की वजह से हल्‍की गर्मी महसूस हो रही है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा. हालांकि, दिवाली के मौके पर पटाखे जलने से मंगलवार की सुबह हल्की धुंध और प्रदूषण का असर देखने को मिल सकता है. आईएमडी का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार आने वाले 10 दिनों में दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंडक में हल्का इजाफा होगा. 

यह भी पढ़ें- 

 

MORE NEWS

Read more!