शीतलहर की चपेट में कई राज्‍य, मध्‍य प्रदेश-राजस्‍थान में ठंडे दिनों का अलर्ट, जानिए देशभर के मौसम का हाल

शीतलहर की चपेट में कई राज्‍य, मध्‍य प्रदेश-राजस्‍थान में ठंडे दिनों का अलर्ट, जानिए देशभर के मौसम का हाल

पूरे भारत में कड़ाके की पड़ रही है. पिछले कुछ दिनों से कई राज्‍य शीतलहर की चपेट में हैं. ये सिलसिला अगले 4-5 दिन और चलेगा. वहीं, दो राज्‍यों में ठंडे दिनों की शुरूआत हो चुकी है. इसके अलावा राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर क्षेत्र में भी न्‍यूनतम तापमान काफी कम दर्ज किया जा रहा है. 

cold wave in Indiacold wave in India
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 12, 2024,
  • Updated Dec 12, 2024, 8:21 AM IST

पूरे भारत में कड़ाके की पड़ रही है. वहीं, श्रीलंका तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. जिसके कारण आज 12 दिसंबर को दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख, दिल्‍ली-एनसीआर, राजस्‍थान, हि‍माचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और उससे सटे मध्य भारत में अलग-अलग जगहों पर शीत लहर चलने की स्थिति बन रही है. वहीं, दक्षिण के कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है.

दिल्‍ली में सीजन का सबसे कम तापमान

राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर क्षेत्र में भी न्‍यूनतम तापमान काफी कम दर्ज किया जा रहा है. आज दिल्‍ली न्‍यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अध‍िकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. यह क्रम कल भी जारी रहेगा. बता दें कि यह क्षेत्र में इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं, इलाके में प्रदूषण की समस्‍या बरकरार है. कल भी एक्‍यूआई 200 पार दर्ज किया गया था. आज भी वही हालात हैं. 

इन राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आज अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा 13, 16 और 17 दिसंबर को भी भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लक्षद्वीप में कल अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी 13 और 14 दिसंबर को भारी बारिश की आशंका है. 

ये भी पढ़ें - कई राज्‍यों में शीतलहर का प्रकोप, फसलों को पाले की चपेट में आने से बचाएं किसान

इन जगहों पर कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तो बिहार में 13 दिसंबर तक, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 दिसंबर की सुबह तक देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, आज उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर पाला पड़ने की संभावना है.

आने वाले दिनों में यहां जारी रहेगी शीतलहर

16 दिसंबर तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तो वहीं 13 दिसंबर तक उत्तराखंड, दिल्ली  , शीतलहर की स्थिति बन रही है. सौराष्ट्र और कच्छ में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. 13 से 16 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में शीतलहर चलने की संभावना है.

आईएमडी ने आज मछुआरों को सलाह दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका तट के आसपास नहीं जाने की सलाह दी है. वहीं, 13 दिसंबर को मन्नार की खाड़ी जोखिम बना रहेगा. इसके अलावा 13 दिसंबर तक तमिलनाडु के तटों और 14 दिसंबर तक केरल के तटों और उसके आसपास, 12 और 13 दिसंबर को कोमोरिन क्षेत्र, 13 और 14 दिसंबर को लक्षद्वीप क्षेत्र में नहीं जाने के लिए कहा गया है.

MORE NEWS

Read more!