देशभर में कड़ाके की ठंड के मौसम के बीच पहला मजबूत वेदर सिस्टम आज से अपना असर दिखाने लगा है. इसके चलते उत्तर, पश्चिम और मध्य क्षेत्रों के बड़े हिस्सों पर प्रभाव दिखेगा. जिसके चलते देश के अलग-अलग राज्यों में गरज चमक के साथ आंधी-तूफान, बर्फबारी और बारिश ओलावृष्टि की स्थिति बन रही है. अल सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में इस वेदर सिस्टम का असर देखने को मिल रहा है. यहां गरज-चमक के साथ लगातार बारिश हो रही है.
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज और कल दिसंबर को छिटपुट से लेकर बहुत भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है. जिससे दैनिक कामकाज और संभावित रूप से परिवहन पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा आज और कल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट बारिश से लेकर मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में बीते दिन से ही ये स्थितियां देखने को मिली, जबकि पश्चिमी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
ये भी पढ़ें - इस बार बदला-बदला सा है बर्फबारी का पैटर्न, मौसम वैज्ञानिक ने बताई इसकी खास वजह
वहीं, 29 और 30 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे और भीषण ठंड की स्थिति रहने की आशंका जताई है.
भारत विज्ञान मौसम विभाग ने गुजरात में अगले तीनों के लिए कई जिलों में बारिश का अनुमान जारी किया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से गुजरात के उत्तर, दक्षिण और सौराष्ट्र के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की गति 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहेगी. मौजूदा स्थिति में बारिश होने से ठंड बढ़ेगी. मौजूदा तापमान 2 से 3 डिग्री जितना घट सकता है.
आज गुजरात के गिरसोमनाथ, अमरेली, भावनगर, जूनागढ़, राजकोट, कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, छोटाऊदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश की संभावना है और कल अमरेली, भावनगर, छोटाऊदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग में मौसम विभाग की तरफ से सामान्य से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें -