गुजरात में लगातार पांचवें दिन भीषण गर्मी का दौर जारी है. राज्य के 11 शहरों में औसत अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. रात में भी तापमान 41 डिग्री रहने की उम्मीद है. गुजरात के लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी अगले पांच दिनों तक जारी रहेगी. प्रदेश में पांच दिनों तक पारा 45 के पार जाने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी की आशंका जताई है. न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. रात में भी तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है. उत्तर गुजरात से लेकर दक्षिण गुजरात तक लू चलने का अनुमान है.
गुजरात में गर्मी के कारण इमरजेंसी केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब तक हीट स्ट्रोक के 72 से ज्यादा कॉल आ चुके हैं. जब से गर्मी का पारा 44 डिग्री के पार गया है, तबसे लगातार लू के कॉल बढ़े हैं. 16 मई को 83, 17 मई को 85, 18 मई 97, 19 मई को 106 कॉल मिली है. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक गर्मी से किसी की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी बड़े शहरों और नगर में इमरजेंसी के लिए तैयार रहने और साथ ही लू का सामना करने के लिए अलग वॉर्ड बनाने की सूचना दी है. हीट स्ट्रोक के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को भी लगातार पानी पीने की और गर्मी से अपने आप को बचाने की गाइडलाइन जारी की गई है.
मध्य गुजरात से लेकर सौराष्ट्र-कच्छ में लू चलने का अनुमान है. राज्य के कई शहरों में ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया गया है. सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी भयानक गर्मी का एहसास होगा. भावनगर, पोरबंदर, अहमदाबाद में भी भीषण गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग का निष्कर्ष है कि पश्चिम से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण गर्मी बढ़ी है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक अहमदाबाद में तापमान 45 डिग्री के आसपास रहेगा. गांधीनगर में अबतक सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी है और लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. भावनगर, पोरबंदर, अहमदाबाद में रात में भी अत्यधिक गर्मी का अनुभव होगा.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में 46 डिग्री से पार पहुंचा पारा, पशु-पक्षी सभी परेशान, घरों में कैद हुए लोग
प्रदेश के 6 शहरों में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिसमें सबसे ज्यादा तापमान 45 डिग्री राजधानी गांधीनगर में दर्ज किया गया है. अहमदाबाद में 44.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया है. वडोदरा और भावनगर में 44.2 डिग्री, सुरेंद्रनगर में 44.3 डिग्री और अमरेली में 44 डिग्री, डिसा में 43.2 डिग्री और राजकोट में 43 डिग्री दर्ज किया गया.
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 5 दिन लू के चलते मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी किया गया है. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के मौसम विभाग डायरेक्टर ए के सिंह ने लोगों से बाहर न निकलने की अपील की. पंजाब और हरियाणा के दक्षिण हिस्से में लू का सबसे ज़्यादा असर है. पंजाब के बठिंडा, फाजिल्का, मानसा, संगरूर, अबोहर और हरियाणा के हिसार, सिरसा, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम में 47 डिग्री तापमान पहुंचेगा. पंजाब, हरियाणा के बाक़ी हिस्से में 43 से 47 डिग्री तापमान रहेगा.
चंडीगढ़ में अब तक का सबसे अधिक 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मई महीने में चंडीगढ़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हिदायत में कहा गया है कि लोग दिन के समय बाहर ना निकलें, कॉटन के कपड़ों का ज़्यादा इस्तेमाल करें, खुद को ढक बाहर निकलें, हाइड्रेटेड रखें, कोई परेशानी होने पर डॉक्टर को दिखाएं. अगले 7 दिन मौसम के यही हालात रहेंगे. 30 जून से मॉनसून शुरू होने वाला है. उसके बाद अच्छी बारिश होगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में अगले सात दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की है. अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सोमवार को दिल्ली और उसके आसपास का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो देश में सबसे अधिक है. आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए गंभीर हीटवेव रेड अलर्ट भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि आने वाले दिनों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: ख़ुशख़बरी: इन दो राज्यों में होगी भीषण बारिश, लू और गर्मी से मिलेगी राहत
दिल्ली के चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. ग्लैडमीन त्यागी ने बताया, "लंबे समय तक उच्च तापमान के संपर्क में रहने से हीट स्ट्रोक हो सकता है. गर्मी के महीनों के दौरान अत्यधिक उच्च तापमान के संपर्क में आने से हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, पानी की कमी से होने वाली बीमारियां हो रही हैं." उन्होंने बताया कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो अपने साथ एक पानी की बोतल लेकर जरूर निकलें और अगर प्यास नहीं भी है तो हर थोड़ी थोड़ी देर बाद पानी पीते रहें और अपने शरीर को सूती कपड़े से ढक कर रखें . जब भी अपने घर वापस आएं तब सीधा एक रूम में न जाएं. पहले अपने शरीर का तापमान सामान्य होने दें. उसके बाद ज्यादा बर्फ वाला ठंडा पानी न पिएं. अगर हो सके तो घड़े का पानी पिएं.