दिल्ली की हवा 'बहुत खराब', AQI 353 दर्ज, कोहरे ने और बढ़ाई मुश्किल

दिल्ली की हवा 'बहुत खराब', AQI 353 दर्ज, कोहरे ने और बढ़ाई मुश्किल

सफर के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम का एक्यूआई बुधवार को 371 दर्ज किया गया. नोएडा का एक्यूआई भी इतना ही दर्ज हुआ. इस तरह दिल्ली से बुरी स्थिति गुरुग्राम और नोएडा में देखी जा रही है. इन दोनों जगहों पर दिल्ली से अधिक वायु प्रदूषण है.

दिल्ली का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज (ANI)दिल्ली का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज (ANI)
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Jan 04, 2023,
  • Updated Jan 04, 2023, 11:20 AM IST

दिल्ली में वायु प्रदूषण में कोई कमी आती नहीं दिख रही. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 'बहुत खराब' की श्रेणी में बना हुआ है. बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 353 दर्ज किया गया. कुछ दिनों पहले इस क्वालिटी में कुछ सुधार होते नजर आ रहा था, लेकिन फिर से इसमें गिरावट है. एक्यूआई की संख्या जितनी अधिक बढ़ती है, उससे वायु प्रदूषण की स्थिति उतनी ही गंभीर होती जाती है. एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी कि एक्यूआई को 'एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च' (SAFAR) की तरफ से जारी किया जाता है.

सफर के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम का एक्यूआई बुधवार को 371 दर्ज किया गया. नोएडा का एक्यूआई भी इतना ही दर्ज हुआ. इस तरह दिल्ली से बुरी स्थिति गुरुग्राम और नोएडा में देखी जा रही है. इन दोनों जगहों पर दिल्ली से अधिक वायु प्रदूषण है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके का एक्यूआई बुधवार को 363 और आईआईटी दिल्ली का एक्यूआई 353 दर्ज किया गया. दिल्ली के एयरपोर्ट (टी3) एरिया में एक्यूआई 373 दर्ज किया गया. इस तरह एयरपोर्ट इलाके की हवा बाकी जगहों की तुलना में अधिक प्रदूषित है. एयरपोर्ट के आसपास अक्सर एक्यूआई अधिक दर्ज होता है.

ये भी पढ़ें: इन राज्यों में जारी रहेगा कोहरे के साथ शीतलहर का कहर, जानें अपने यहां के मौसम का हाल

एयर क्वालिटी इंडेक्स को 0 से 500 तक दर्ज किया जाता है. 0 से 100 तक एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. 100 से 200 तक एक्यूआई मध्यम या मॉडरेट में आता है. अगर एक्यूआई 200 से 300 रहे तो उसे पुअर यानी कि खराब की श्रेणी में रखते हैं. 300 से 400 का एक्यूआई बहुत खराब और 400 से 500 को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है.

इससे पहले दो जनवरी को दिल्ली का एक्यूआई 357 दर्ज किया गया. उसी दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर और आस-पास के इलाकों में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) की चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) के अंतर्गत कार्रवाई शुरू करने के लिए उप-समिति ने एक बैठक आयोजित की. हवा की धीमी गति और खराब मौसम के कारण दिल्ली के एक्यूआई (AQI) में वृद्धि का रुझान दिखाई दे रहा था. इसके अलावा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' श्रेणी के उच्चतम स्तर पर बना रहा. इसके बाद जीआरएपी 3 स्टेज लागू कर दिया गया. इसका अर्थ हुआ कि राष्ट्रीय महत्व से जुड़े निर्माण कार्यों को छोड़कर दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी गई.

ये भी पढ़ें: UP के बाजरा किसानों को सरकार का तोहफा, अब 12 जनवरी तक होगी MSP पर खरीद

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिल्ली का एक्यूआई बढ़ रहा है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हवा की गति धीमी है और मौसम खराब है. इसे देखते हुए ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान (जीआरएपी, ग्रैप) की उप-समिति ने दिल्ली में ग्रैप स्टेज 3 जारी रखने का निर्णय लिया. इस तरह दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक जारी रहेगी.

MORE NEWS

Read more!