घने कोहरे के साथ शीतलहर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. हड्डियों को कंपा देने वाली ठंड से मंगलवार को लोग घरों के अंदर ठिठुरते रहे. वही शाम होते ही घने कोहरे का धुंध छा गया. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है. वही उत्तरी राजस्थान के एक-दो इलाकों में शीतलहर की स्थिति देखी गई. साथ ही पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी शीतलहर चली. इसके अलावा यूपी, बिहार और हरियाणा के कुछ इलाकों में भयंकर ठंड पड़ी. ऐसे में आइये जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के कुछ इलाकों में गंभीर शीतलहर चलने की संभावना है. साथ ही पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है. वही यूपी, बिहार, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में भयंकर ठंड पड़ने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा और यूपी में बहुत घना कोहरा छा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे, शीतलहर और ठंड की संभावना है. दरअसल, मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग की ओर से लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर और अयोध्या समेत कई इलाकों के लिए दो दिन तक रेड अलर्ट जारी किया है. वही यूपी के कई जिलों में दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आजकल कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वही दिल्ली में तीन जनवरी, सीजन का दूसरा सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. इसके अलावा आने वाले दो दिनों तक घना कोहरा छाने की भी संभावना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली में लगातार चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today