देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है. लोगों को प्रदूषण की समस्या से थोड़ी राहत मिली है. यही वजह है कि दिल्ली का AQI भी काफी कम हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शनिवार (11 नवंबर) को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य इलाकों में बारिश और बर्फबारी का नजारा देखने को मिलेगा. इसके अलावा यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बारिश के बाद अधिकतम तापमान गिरकर 22.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से सात डिग्री कम है.
पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली में बारिश के कारण 24 घंटे का औसत AQI घटकर 279 पर आ गया, जो गुरुवार (437) की तुलना में महत्वपूर्ण सुधार है. आज यानी शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 450 के बीच 'खराब' है. जब AQI 450 से अधिक हो जाता है तो इसे 'बेहद गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आज बारिश की संभावना, हिमाचल में होगी भारी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य इलाकों में बारिश और बर्फबारी का नजारा देखने को मिलेगा, जबकि दक्षिण भारत में 14 नवंबर से पूर्वी लहर के कारण बारिश का नया दौर शुरू होगा. अगले दो दिनों तक केरल, माहे, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी में मध्यम बारिश की संभावना है. यूपी की बात करें तो राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर दिखना शुरू हो गया है. इसके अलावा कोहरा भी दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है. आज यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है.
आईएमडी ने कहा है कि शनिवार से अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. पश्चिमी हिमालय पर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है. मध्य पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कम सक्रिय हो गया है. चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. 15 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.