
उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप अब चरम पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 और 13 जनवरी को शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं 14 जनवरी को भी इन राज्यों के कुछ इलाकों में शीतलहर का असर रहेगा, हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे राहत मिलने के संकेत हैं. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में भीषण शीतलहर का कहर अभी कुछ दिन जारी रहेगा. इसके साथ ही घना कोहरा अगले पांच दिन तक जनजीवन को परेशान करेगा. इसके अलावा बिहार में लंबे समय तक ठंडे दिन रहने के भी आसार बन रहे हैं.
IMD ने बताया कि अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी तक कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा रहने की चेतावनी दी गई है, जबकि 18 जनवरी तक कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा बना रह सकता है.
इसके अलावा बिहार में 12 जनवरी तक घना कोहरा और 17 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में कोहरे का असर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में 16 जनवरी तक, हरियाणा-चंडीगढ़ और दिल्ली में 17 जनवरी तक सुबह के समय कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं बिहार में आज से 16 जनवरी के बीच कई इलाकों में ठंडे दिन की स्थिति रहने की संभावना है. उत्तर राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर ठंडे दिन रह सकते हैं. यहां के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
IMD के मुताबिक, राजस्थान में 12 और 13 जनवरी को कई इलाकों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर चल सकती है, जबकि 14 जनवरी को भी शीतलहर बनी रहने की आशंका है. हिमाचल प्रदेश में 13 जनवरी तक और उत्तराखंड में 12 जनवरी को भीषण शीतलहर तथा 13 और 14 जनवरी को शीतलहर की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 12 जनवरी को भीषण शीतलहर और 13 जनवरी को शीतलहर का असर रह सकता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी को भीषण शीतलहर और 14 जनवरी तक शीतलहर जारी रह सकती है. झारखंड में 14 से 16 जनवरी के बीच और कच्छ क्षेत्र में 12 और 13 जनवरी को शीतलहर की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. मध्य भारत में भी अगले कुछ दिनों तक तापमान स्थिर रहने के बाद धीरे-धीरे बढ़ने के आसार हैं. पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
उत्तर श्रीलंका और उससे सटे गल्फ ऑफ मन्नार के ऊपर बना अवदाब कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है. फिलहाल इसका अवशेष चक्रवाती परिसंचरण तमिलनाडु के तटीय इलाकों के पास निचले वायुमंडल में बना हुआ है, लेकिन इसका असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है.
ये भी पढ़ें-