Pearl Farming: मोती से मालामाल; आज करोड़ों का साम्राज्य, कुरुक्षेत्र के दोस्तों की चमकीली कहानी

Pearl Farming: मोती से मालामाल; आज करोड़ों का साम्राज्य, कुरुक्षेत्र के दोस्तों की चमकीली कहानी

कुरुक्षेत्र के बुहानी गांव के सलिंदर और राजेश की कहानी प्रेरणादायक है. कभी एक फैक्ट्री में काम करने वाले दो दोस्त, एक विज्ञापन देखकर मोती की खेती में उतरे और आज करोड़ों का व्यवसाय कर रहे हैं. उन्होंने ओडिशा से प्रशिक्षण लिया, घर पर टैंक बनवाए और 1000 सीप से शुरुआत की. 13 महीने में ही उन्हें साढ़े 7 लाख रुपये की आमदनी हुई. आज वे हर साल 3 लाख सीप का पालन करते हैं और करोड़ों की कमाई कर रहे हैं.

pearl farmer success storypearl farmer success story
जेपी स‍िंह
  • नई दिल्ली,
  • Apr 02, 2025,
  • Updated Apr 02, 2025, 4:01 PM IST

कुरुक्षेत्र के बुहानी गांव के रहने वाले सलिंदर और राजेश कभी एक फैक्ट्री में काम करते थे. लेकिन, उनकी तनख्वाह इतनी कम थी कि परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल था. इसके बाद, उन्होंने अपना खुद का काम करने की सोची. लेकिन, काफी रिसर्च करने के बावजूद वे यह तय नहीं कर पा रहे थे कि वे ऐसा क्या करें जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो सके. फिर, एक दिन उन्हें कंप्यूटर पर काम करते हुए मोती की खेती का प्रशिक्षण देने वाले एक संस्थान का विज्ञापन दिखाई दिया. उन्होंने मोती की खेती का प्रशिक्षण लेने का फैसला किया और यहीं से दोनों दोस्तों की किस्मत हमेशा के लिए बदल गई.

लागत और मुनाफ़े का गणित

साल 2015-16 में, उन्होंने छोटे स्तर पर मोती की खेती शुरू की. सलिंदर कुमार ने बताया कि विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने ओडिशा के भुवनेश्वर से मोती की खेती का प्रशिक्षण लिया. इसके बाद, उन्होंने घर पर ही मोती की खेती करने का विचार किया. उन्होंने पानी जमा करने के लिए एक टैंक बनवाया, जिसमें 5000 मोतियों का पालन किया जा सकता था.

ये भी पढ़ें: तालाब या टैंक में करना है मोती पालन तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, होगी तगड़ी कमाई

टैंक और सीप मिलाकर कुल 3,000,00 रुपये का खर्च आया. उन्होंने 1000 सीप से शुरुआत की थी. एक मोती सीप पर 45 से 50 रुपये का खर्च आता है. वहीं, 13 महीने बाद उन्हें साढ़े 7 लाख रुपये की आमदनी हुई. औसतन, एक मोती 150 रुपये में बिकता है. इसके बाद, दोनों दोस्तों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई जगहों पर मोती टैंक के फार्म बनवाए हैं, जिनमें आज वे हर साल 3 लाख सीप का पालन करके करोड़ों का व्यवसाय कर रहे हैं.

प्राइवेट नौकरी छोड़ मोती की खेती

सलिंदर कुमार ने बताया कि मोती की खेती में सीप का अहम योगदान होता है, क्योंकि सीप में ही मोती तैयार होता है. जितनी अच्छी गुणवत्ता का सीप होगा, उतनी ही अच्छी गुणवत्ता का मोती तैयार होगा. सीप एक समुद्री जीव है, जिसके अंदर मोती बनता है. सलिंदर ने बताया कि मोती की खेती में उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हुआ है. जो लोग मोती की खेती करना चाहते हैं, उन्हें सलाह देते हुए सलिंदर ने कहा कि कोई भी छोटे स्तर से इसकी शुरुआत कर सकता है. लेकिन, इसके लिए प्रशिक्षण लेना बहुत जरूरी होता है.

कई लोग ऐसे होते हैं जो बिना किसी प्रशिक्षण के इसकी खेती शुरू कर देते हैं और फिर उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मोती की खेती के दौरान कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है, तभी आप मोती की खेती में सफल हो सकते हैं.

कैसे तैयार होता है मोती?

मोती की कई किस्में हैं. लेकिन, उन्होंने बाजार की मांग के अनुसार डिजाइनर और हाफ राउंड मोती के उत्पादन को चुना. खेती शुरू करने के लिए, पहले तालाबों या नदियों से सीपों को इकट्ठा करना होता है या फिर उन्हें खरीदा जा सकता है. इसके बाद, हर सीप में एक छोटे से ऑपरेशन के बाद, इसके अंदर 4-6 मिमी व्यास वाले साधारण या डिजाइनर बीड जैसे गणेश, बुद्ध या किसी फूल की आकृति डाली जाती है.

ये भी पढ़ें: तालाब में करते हैं मोतीपालन तो इन 8 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना घट जाएगी कमाई

फिर, सीप को बंद कर दिया जाता है. इस तरह, 1 साल में डिजाइनर मोती और डेढ़ साल में हाफ राउंड मोती तैयार हो जाता है. मोती की खेती करते समय, तापमान और भोजन का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. भोजन में उन्हें एल्गी दिया जाता है. वहीं, समय-समय पर सीपों को खोलकर देखना पड़ता है कि कहीं सीप मर तो नहीं रहे हैं.

प्रशिक्षण के बिना अधूरी मोती की खेती

सलिंदर कुमार ने बताया कि मोती का उत्पादन जितना आसान दिखता है, उतना है नहीं. कई सवालों के जवाब जरूरी हैं, जैसे- पर्ल फार्मिंग के लिए पानी कैसा हो? तापमान कितना और कैसे बनाए रखा जाए? सीप कैसे खोलें? उसके अंदर कण, रेत या बीड कैसे डालें? सीप की माइनर सर्जरी कैसे हो? इसलिए, जिन्होंने पहले कभी यह नहीं किया है या उनके आसपास भी किसी ने नहीं किया है, उन्हें मोती पालन से पहले प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए. लागत और मुनाफे के गणित को समझने के बाद, आप इसकी शुरुआत छोटे स्तर से कर सकते हैं. सफल होने के बाद, धीरे-धीरे व्यवसाय को बढ़ाते रहें.

 

MORE NEWS

Read more!