झांसी की शिवानी ने 'फूड प्रोसेसिंग' में लिखी सफलता की कहानी, जानें देश-दुनिया में कैसे मिली नई पहचान

झांसी की शिवानी ने 'फूड प्रोसेसिंग' में लिखी सफलता की कहानी, जानें देश-दुनिया में कैसे मिली नई पहचान

Jhansi News: शिवानी ने अपने ब्रांड को अब्रोसा नाम दिया है. उन्होंने लगभग 250 किसानों से बेर खरीद रही हैं, जबकि उनके स्टार्टअप के माध्यम से 20 से अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं. उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीनों संस्करणों में शिवानी हिस्सेदारी निभा चुकी हैं.

झांसी की शिवानी बुंदेला (Photo Source: Social media)झांसी की शिवानी बुंदेला (Photo Source: Social media)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Dec 04, 2025,
  • Updated Dec 04, 2025, 7:32 AM IST

स्टार्टअप कल्चर पॉलिसी उत्तर प्रदेश में महिला उद्यमियों को सशक्त करने का माध्यम बन रही है. प्रदेश में ऐसे कई उदाहरण हैं जो महिला उद्यमिता और नवाचार के नए प्रतिमान गढ़ रहे हैं. यूं तो प्रदेश के हर जिले में सफलता की ऐसी कहानियां आमतौर पर दिख जाएंगी, मगर इसमें विशेष उल्लेख है बुंदेलखंड की महिलाओं का, जिनकी सफलता नई कहानियां लिखने का काम कर रही है. झांसी की कई महिलाओं के स्टार्टअप्स इस समय देश और प्रदेश में चर्चा के केंद्र में हैं, जिनमें से एक है शिवानी के बेर से बने प्रोडक्ट तो दूसरा है नीलम की कबाड़ से बनी कलाकृतियां. इन दोनों को ही सरकार की ओर से सम्मान और प्रोत्साहन प्रदान किया गया है.

शिवानी ने बेर से बनाए अनूठे प्रोडक्ट

झांसी जिले की रहने वाली शिवानी बुंदेला ने फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए बेर के ऐसे-ऐसे प्रोडक्ट बनाए हैं, जो किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. बेर से जूस, जैम, चॉकलेट और टॉफी बना चुकी शिवानी अभी हाल के दिनों में एक नया प्रोडक्ट सामने लेकर आयी हैं, जो है बेर से बना स्नैक्स. शिवानी के स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में झांसी स्मार्ट सिटी, उद्यान विभाग और एमएसएमई ने काफी मदद प्रदान की. जी 20 के आयोजन में शिवानी के स्टार्टअप को गिफ्टिंग पार्टनर बनाया गया था और काफी सराहना मिली थी.

250 किसानों से खरीदा बेर  

शिवानी ने अपने ब्रांड को अब्रोसा नाम दिया है. उन्होंने लगभग 250 किसानों से बेर खरीद रही हैं, जबकि उनके स्टार्टअप के माध्यम से 20 से अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं. उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीनों संस्करणों में शिवानी हिस्सेदारी निभा चुकी हैं. अभी कुछ समय पहले शिवानी को यूनाइटेड नेशन्स एनवायरनमेंट प्रोग्राम के तहत एग्रो फॉरेस्ट्री को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी मिली है. फिलहाल इनके क्लाइंट्स में आदित्य बिरला समूह, एनबीसीसी, इरकॉन, ह्युंडई, एमिटी विश्वविद्यालय, एसकेएन, अवाडा जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों का नाम शुमार है. 

स्टार्टअप को बढ़ावा देने में सरकार ने की मदद

शिवानी बुंदेला ने बताया कि उनके स्टार्टअप को बढ़ावा देने में सरकार और प्रशासन ने काफी मदद की है. उनके स्टार्टअप के माध्यम से बेर से बने उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और बर्बाद होने वाले बेर को बचाने की कोशिश की जा रही है. बहुत सारी महिलाओं को इससे रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

IIVR वाराणसी ने की बड़ी पहल, सब्जियों पर संक्रमण से बचाएगा यह खास डिवाइस, जानें खासियत

Almond Farming: कैसे किचन गार्डन में उगा सकते हैं बादाम, जानें कुछ खास ट्रिक्‍स

MORE NEWS

Read more!