Success Story: सागौन की खेती से यूपी के इस किसान की चमकी किस्मत, करोड़ों कमाई की खुली राह

Success Story: सागौन की खेती से यूपी के इस किसान की चमकी किस्मत, करोड़ों कमाई की खुली राह

Teak Cultivation: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के तिलाठी गांव के रहने वाले किसान मनमोहन ने बताया कि मेरे पिता मुकुल चंद्र श्रीवास्तव का निधन 2 जून 2017 को हो गया था. परिवार की पूरी जिम्मेदारी में मेरे ऊपर आ गई. उन्होंने बताया कि बस्ती से एलएलबी (LLB) की पढ़ाई कर साल 2007 में वकालत की शुरुआत की. लेकिन मेरे मन खेती की तरफ ज्यादा रहा. 

 संतकबीरनगर जिले के तिलाठी गांव के रहने वाले किसान मनमोहन संतकबीरनगर जिले के तिलाठी गांव के रहने वाले किसान मनमोहन
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Aug 29, 2025,
  • Updated Aug 29, 2025, 6:03 PM IST

सागौन की लकड़ी सबसे मजबूत और महंगी होती है. इससे फर्नीचर, प्लाइवुड तैयार किया जाता है. इसी कड़ी में सागौन की खेती उत्तर प्रदेश में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. यह एक ऐसी इमारती लकड़ी है जो कम लागत में अधिक मुनाफा देती है. हम आपको एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी बता रहे हैं, जो अपनी 1 एकड़ जमीन पर सागौन की खेती से सालाना 3-4 लाख रुपए की आमदनी कर रहे हैं.  

पिता के निधन के बाद खेती की तरफ किया रुख

इंडिया टुडे के किसान तक से बातचीत में उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के तिलाठी गांव के रहने वाले किसान मनमोहन ने बताया कि मेरे पिता मुकुल चंद्र श्रीवास्तव का निधन 2 जून 2017 को हो गया था. परिवार की पूरी जिम्मेदारी में मेरे ऊपर आ गई. दरअसल पिता जी नौकरी के साथ पहले से खेती-बाड़ी करते थे. मनमोहन बताते हैं कि पिता की इच्छा का मान रखते हुए वकालत तो कर ली लेकिन उनका मन हमेशा से खेती की तरफ ही रहा. उन्होंने बताया कि बस्ती से एलएलबी (LLB) की पढ़ाई कर साल 2007 में वकालत की शुरुआत की. लेकिन मेरे मन खेती की तरफ ज्यादा रहा. 

एक एकड़ में 300 से अधिक सागौन के पेड़

कोरोना काल का दौर 2021 में आया. तभी हमने सागौन की खेती एक एकड़ में शुरुआत की थी. वर्तमान में मेरे खेत में 250-300 सागौन के छोटे-बड़े पेड़ लगे हुए है. मनमोहन ने आगे बताया कि शुरुआती 3-4 साल इनकी देखभाल करनी होती है, उसके बाद ये पौधे तेजी से बढ़ने लगते है. लगभग 12 साल बाद एक पौधा 30 से 40 हजार रुपए का बिकता है. वे कहते है कि जैसे-जैसे पौधा पुराना होता है, उसकी कीमत और बढ़ जाती है. अगर किसान धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें तो एक एकड़ जमीन से लगभग 1 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकते है.

सागौन में दो तरह की वैरायटी

उन्होंने बताया कि सागौन में दो तरह की वैरायटी होती है. एक नया और दूसरा पुराना सागौन. वहीं नया सागौन 3-4 वर्षों में तेजी से बढ़ता है. जबकि पुराना सागौन की वैरायटी की ग्रोथ 10-12 सालों में होती है. इसलिए हम लोग नया सागौन का पौधा लगा रहे है. इनकम के सवाल पर मनमोहन कहते हैं कि अब तक 8-9 लाख रुपये की कमाई कर चुके है. वहीं आने वाले कुछ सालों में आय का आंकड़ा करोड़ों में पहुंच जाएगा.

‘किसान वकील’ के नाम से बनाई पहचान

उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही कुछ जमीन लीज पर लेने जा रहे है. वहां सागौन की खेती करेंगे. आसपास के इलाकों में लोग उन्हें ‘किसान वकील’ के नाम से भी जाते हैं. आज कई किसान उनसे खेती-बारी के गुर सिखने के लिए आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-

कॉटन क्राइस‍िस के बीच जीरो इंपोर्ट ड्यूटी ने और बढ़ा दी टेंशन, अमेर‍िका के सामने कैसे ट‍िकेंगे भारतीय क‍िसान?

17 साल की माही ने पिता की मदद के लिए अपनाई खेती, आज कमा रही सालाना 7-8 लाख रुपये

खेती के साथ अपनाएं कम खर्च में 'मीठा व्यवसाय', कमाएं लाखों का मुनाफा! 

MORE NEWS

Read more!