धान गेहूं की खेती करने वाले किसान पूरे साल में केवल साठ दिन ही काम करते है. लेकिन वह इतने दिन में पूरे साल की कमाई करना चाहते हैं जो कि संभव नहीं है. नौकरी करने वाले को देखिए तो वह पूरे साल काम करते हैं. तब वे अपनी पूरी कमाई करते हैं. इसलिए अगर किसान को पूरे साल पैसा कमाना है, तो उन्हें पूरे साल खेती भी करनी होगी. इस तरह की खेती तकनीक के सहारे करनी होगी, तभी पूरे साल किसान कमाई करेगा. यह बातें नोएडा से अपने गांव लौटे इंजीनियर चंद्र प्रकाश मिश्रा की हैं. इन्होंने करीब डेढ़ एकड़ जमीन में 11 तरह की फसलें लगाई हैं. साथ ही अमरूद और एप्पल बेर की बागवानी की है. यह कहते हैं कि इस डेढ़ एकड़ जमीन से आने वाले दस साल में एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करनी है.
इस दौर में खेती के तौर तरीकों में काफी कुछ बदला है. खेती योग्य जमीनों का घटता रकबा किसानों के लिए कम जमीन में अधिक उत्पादन का मल्टी क्राप विधि एक सफल माध्यम बन रहा है. दूसरे राज्यों में नौकरी करने के बाद पढ़े लिखे लोग खेती की इस विधि को अपना रहे हैं. इन्हीं में से एक बिहार के कैमूर जिले के कुल्हड़िया गांव निवासी चंद्र प्रकाश मिश्रा भी हैं.
चंद्र प्रकाश मिश्रा पिछले एक साल से बागवानी के साथ उसी जमीन में सब्जी की खेती भी कर रहे हैं. इससे पहले वे नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे. वह रिटायर होने के बाद डेढ़ एकड़ जमीन में मिश्रित विधि से खेती कर रहे हैं. वे किसान तक को बताते हैं कि उन्होंने अमरूद और एप्पल बेर के अलावा धनिया, चना, मटर, मोसंबी, प्याज, मूली, टमाटर, बैंगन, आम सहित अन्य सब्जियों की खेती करते हैं. वे कहते हैं कि एक साल के बाद एप्पल बेर और अमरूद के पेड़ पर फल आने लगे हैं. इनसे अभी तक बीस हजार से अधिक की कमाई हो चुकी है. वहीं गर्मी के दिनों में भिंडी की खेती भी करते हैं. पिछले साल केवल भिंडी की खेती से पचास हजार रुपये से अधिक की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें-Success Story: कैंसर को मात देकर शुरू की खुद की कंपनी, फूड सेक्टर में सोनल ने बनाया बड़ा नाम
किसान तक से बातचीत करते हुए मिश्रा कहते हैं कि कभी इतनी ही जमीन में धान और गेहूं से बीस हजार रुपये तक की कमाई होती थी. लेकिन पिछले साल केवल एक भिंडी से इसका तीन गुना कमाई हुई है. वहीं मुझे इस जमीन में 11 तरह की फसलों के अलावा मौसमी सब्जी की खेती से साल में तीन लाख से अधिक की कमाई करनी है. दस साल में एक करोड़ तक की कमाई करनी है क्योंकि अमरूद का पेड़ का लाइफ़ दस साल तक होता है. इसके बाद अन्य फलों की खेती की जाएगी. चंद्र प्रकाश मिश्रा खेती में सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन सहित पम्पसेट चालू करने के लिए रिमोट का प्रयोग करते हैं. वहीं इनकी खेत की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाती है. वे कहते हैं कि खेती में आधुनिक मशीन के उपयोग से मजदूर का पैसा बच जाता है.