UP Govt. ने आम जनता को डाक घर की विस्तारित सेवाओं से जोड़ने की कड़ी में एक और नई सेवा शुरू कर दी है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के E-Governance के माॅडल को अपनाते हुए जनता तक सरकारी सुविधाओं की पहुंच को आसान बनाने के लिए डाक घर से ई-स्टांप उपलब्ध कराया जाएगा. यूपी के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने पीएम माेदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इस सेवा का आगाज किया. इस मौके पर जायसवाल ने कहा कि 'सरकार, जनता के द्वार' मूलमंत्र को अपनाते हुए ई स्टांप को डाक घर से मुहैया कराने की सेवा यूपी में प्रारंभ हुई है. इससे न केवल जनता की सहूलियत बढ़ेगी, बल्कि सरकार के Revenue System को भी पारदर्शी बनाया जा सकेगा. इससे राजस्व में इजाफा होना तय है.
जायसवाल ने बताया कि फिलहाल यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के 11 जिलों से शुरू हुई है. इनमें वाराणसी के अलावा लखनऊ, नोएडा, प्रयागराज, गोरखपुर, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, सहारनपुर और बिजनौर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें, Farmers Income: कृषि विश्वविद्यालय की पहल, किसानों को जहां से मिलें बीज, वहीं बिके उपज
अभी तक राजकीय कोषागार से या सरकार द्वारा अधिकृत वेंडर से ही ई स्टांप मिलते थे. इससे कलेक्ट्रेट में ई स्टांप के लिए मारामारी होती थी. अब लोगों को डाकघर से भी 10 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक की कीमत के ई स्टांप मिल सकेंगे. इनमें 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 2000 रुपये, 5000 रुपये, 10 हजार रुपये, 15 हजार रुपये, 20 हजार रुपये और 25 हजार रुपये के ई स्टांप शामिल हैं.
ये भी पढ़ें, Green UP Movement: यूपी में वृक्षारोपण से किसानों को जोड़ेगी सरकार, एमएसपी पर बेच सकेंगे पेड़
गौरतलब है कि यूपी में पिछले महीने 5 हजार रुपये से अधिक मूल्य के ई-स्टांप की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. इनकी जगह Manual Stamp ही बिक रहे थे. अब यह रोक हटने के साथ ही सभी कीमत के स्टांप पेपर ऑनलाइन मिलने लगे हैं.