देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का इंतजार रहता है. केंद्र सरकार सेंट्रल सेक्टर स्कीम के तहत से किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजती है. छोटे और सीमांत किसानों को 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में यह राशि मिलती है. अब सरकार ने ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि नई सरकार के गठन के 100 दिनों में योजना से 25 लाख नए किसान जुड़े हैं, जो सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त करेंगे.
इससे पहले सरकार ने योजना से जुड़ी एक और जानकारी साझा करते हुए बताया कि इसमें महिलाओं की अच्छी भागीदारी भी देखी जा रही है. डेटा के हिसाब से हर चार लाभार्थियों में लाभ लेने वाले किसानों में एक महिला शामिल है. इस प्रकार यह योजना महिला सशक्तिकरण में भी बड़ी भूमिका निभा रही है. वहीं, विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा किसान योजना में शामिल किए गए.
पिछली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20 हजार 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की थी. यह योजना के तहत जारी की गई 18वीं किस्त थी. बड़ी संख्या में इस योजना के लाभार्थी पीएम मोदी की रैली में आए थे. वहीं अब योजना की 19वीं किस्त का किसानों का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें - बंद पड़ा है मोबाइल नंबर तो नहीं मिलेगा PM Kisan का पैसा! इस वेबसाइट पर तुरंत कराएं अपडेट
अब तक के ट्रेंड के अनुसार, केंद्र सरकार हर चार महीने के अंतराल पर किस्त जारी कर रही है. वहीं, इस दौरान बुवाई का कोई न कोई सीजन भी शुरू होने वाला रहता है. अक्टूबर में जब राशि जारी की गई थी तो रबी सीजन की शुरुआत ही हुई थी. ऐसे में अब फरवरी के आसपास बजट घोषणा से पहले या बाद में 19वीं किस्त के जारी होने की संभावना है.
वहीं, पिछले हफ्ते केंद्र की ओर से पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची (Beneficiary List) जारी कर दी गई है. ऐसे में अगर इसमें आपका नाम है तो आपको 19वीं किस्त के 2000 रुपये मिलना तय है. आप इस सूची में खुद अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.