प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की अगली किस्त जारी होने वाली है. 17 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की थी. इसके बाद किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है. कहा जा रहा है कि सरकार जल्द ही इसका पैसा जारी कर सकती है. इस योजना के अंतर्गत साल में तीन किस्तों में किसानों के खाते में 6000 रुपये दिए जाते हैं. प्रति किस्त 2000 रुपये किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत जारी होते हैं. सरकार ने इसके लिए कुछ खास नियम बनाए हैं. इसमें सबसे प्रमुख है राजस्व विभाग से लैंड रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन. इस वेरिफिकेशन के बाद ही किसानों को सम्मान निधि का पैसा दिया जाता है.
कई राज्यों में लैंड रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन बाकी है. अगर ऐसा है तो किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में नहीं आएगा. जिन किसानों की जमीन का सत्यापन यानी कि वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं दिया जाता. अगर आप भी इस श्रेणी में शामिल हैं, तो आपका पैसा अटक सकता है. इसलिए समय रहते लैंड रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन करा लेना चाहिए. यह काम राजस्व विभाग के जरिये होता है. कई बार कृषि विभाग की ओर से जिले में कैंप लगाकर भी जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है. इससे भी किसानों को लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के Triveni Kala Sangam में ऊन के बुनकरों का अनोखा मेला, देखें वीडियो
लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन के अलावा किसानों को इस योजना के लिए ई-केवाईसी कराना होता है. जिन लोगों ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी नहीं कराया, उन्हें पैसा नहीं मिलेगा. पीएम किसान का ईकेवाईसी आधार और ओटीपी के जरिये होता है. किसान योजना में ईकेवाईसी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके का सहारा ले सकते हैं. किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर 15 रुपये का शुल्क चुकाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पूरे साल MSP से नीचे रहा चने का भाव, इसके बावजूद किसानों ने क्यों की जमकर बुवाई?
किसान खुद भी चाहे तो घर बैठे अपने आधार को पीएम किसान पोर्टल से लिंक कर सकता है. आधार में दर्ज मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे पोर्टल पर डाल कर ईकेवाईसी किया जाता है. यही काम अगर कॉमन सर्विस सेंटर में कराया जाए तो 15 रुपये का शुल्क लगेगा और अपनी बायोमेट्रिक डिटेल देनी होगी. इतना कुछ होने के बाद ही आपको पीएम किसान सम्मान निधि का बेनेफिशियरी स्टेटस चेक करना होगा. इससे ये पता चलेगा कि आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं.