Advertisement
दिल्ली के Triveni Kala Sangam में ऊन के बुनकरों का अनोखा मेला, देखें वीडियो

दिल्ली के Triveni Kala Sangam में ऊन के बुनकरों का अनोखा मेला, देखें वीडियो

 

दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में देसी ऊन मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में देश के कई प्रदेशों से कारीगर आए और अपनी कला को दिखाया.  मेले में हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, गुजरात और राजस्थान के बुनकरों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया. यहां पर ऊनी उत्पादों की कई तकनीक भी दिखाई गई. इसके अलावा यहां पर बाजार भी लगाया गया था, जिससे लोग सामान जैसे कपड़े, कंबल और जैकेट्स खरीद सकते थे. इस मेले का मकसद लुप्त हो रही हाथ से बनी ऊनी चीजों को प्रमोट करना था. देखिए ये खास रिपोर्ट