PM Kisan: किसान सावधान! पीएम किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त अटक सकती है, जानें पूरी जानकारी

PM Kisan: किसान सावधान! पीएम किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त अटक सकती है, जानें पूरी जानकारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त फरवरी में जारी हो सकती है, लेकिन कई किसान जरूरी अपडेट न कराने के कारण किस्त से वंचित रह सकते हैं. जानें कौन-कौन से तीन काम- जमीन का सत्यापन, ई-केवाईसी और बैंक खाते में डीबीटी एक्टिवेशन-समय पर करवाना जरूरी है. पूरी जानकारी पढ़ें और अपनी किस्त समय पर पाने के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरा करें.

कब आएगी पीएम किसान की अगली किस्तकब आएगी पीएम किसान की अगली किस्त
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Dec 01, 2025,
  • Updated Dec 01, 2025, 2:39 PM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. इसी तरह अब जल्द ही योजना की 22वीं किस्त जारी होनी है. लेकिन कई किसान जरूरी काम पूरे न करने के कारण किस्त से वंचित हो सकते हैं. इसलिए अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं, तो समय रहते सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर लें.

22वीं किस्त कब आ सकती है?

पीएम किसान योजना की हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर आती है. पिछले साल 21वीं किस्त नवंबर में जारी की गई थी. इस हिसाब से 22वीं किस्त फरवरी महीने में जारी होने की उम्मीद है. हालांकि अभी सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि फरवरी में किसानों के खातों में यह राशि भेज दी जाएगी.

क्यों अटक सकती है आपकी किस्त?

कई बार किसान छोटे-छोटे जरूरी काम पूरे नहीं करते, जिसकी वजह से उनके खाते में किस्त नहीं आती. सरकार ने साफ किया है कि नीचे दिए गए तीन काम समय पर न करवाने पर 22वीं किस्त रोक दी जाएगी.

1. जमीन का सत्यापन कराना जरूरी (Land Verification)

अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो अपनी खेती योग्य जमीन का वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है. इसे भू-सत्यापन कहा जाता है.

  • यह काम समय पर न करने पर आपकी किस्त रुक सकती है.
  • इसलिए अपने गाँव के पटवारी या संबंधित विभाग से यह प्रक्रिया जल्द पूरा करवा लें.

2. ई-केवाईसी (e-KYC) समय पर कराएं

  • पीएम किसान योजना में e-KYC सबसे जरूरी प्रक्रिया है.
  • बिना ई-केवाईसी के किसी किसान की किस्त जारी नहीं होती.
  • आप e-KYC अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर या PMKISAN.gov.in वेबसाइट पर भी कर सकते हैं.
  • अगर आपकी e-KYC लंबी समय से पेंडिंग है, तो किस्त आने की उम्मीद कम हो जाती है.

3. बैंक खाते में DBT चालू होना चाहिए

  • पीएम किसान योजना की राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेजी जाती है.
  • यदि आपके बैंक खाते में DBT सुविधा एक्टिव नहीं है, तो पैसा नहीं आएगा.
  • इसलिए अपने बैंक में जाकर इसका स्टेटस जरूर चेक करवा लें और DBT सुविधा चालू करवा लें.

अगर आप चाहते हैं कि पीएम किसान की 22वीं किस्त बिना बाधा आपके खाते में पहुंचे, तो इन तीन कामों जमीन का सत्यापन, e-KYC और DBT Activation- को जल्द से जल्द पूरा कर लें. ये सभी काम बहुत सरल हैं और इन्हें समय पर कराने से आपकी किस्त बिल्कुल नहीं रुकेगी.

किसान भाई, थोड़ी सी सावधानी आपको आपकी मेहनत की कमाई दिला सकती है. इसलिए देरी न करें और समय रहते सभी जरूरी अपडेट करवा लें.

ये भी पढ़ें: 

Agri Machine: किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी, ऑनलाइन परमिट से मिलेगी सुविधा
सिर्फ खाद नहीं, पोटाश भी है जरूरी- गेहूं किसानों के लिए खास सलाह

MORE NEWS

Read more!