PM Kisan 21st Installment: इस बार समय से पहले आ सकती है पीएम किसान की 21वीं किस्त, जानें क्या करें और क्या नहीं

PM Kisan 21st Installment: इस बार समय से पहले आ सकती है पीएम किसान की 21वीं किस्त, जानें क्या करें और क्या नहीं

जानिए PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त से जुड़ी पूरी जानकारी – पैसा कब आएगा, किन किसानों को लाभ मिलेगा और किसकी किस्त अटक सकती है. आसान भाषा में समझें ई-केवाईसी और दस्तावेजों की जरूरी जानकारी.

pm kisan 21st Installment to release todaypm kisan 21st Installment to release today
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 14, 2025,
  • Updated Sep 14, 2025, 11:59 AM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये की सहायता देती है. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है – हर चार महीने में 2000 रुपये.

20वीं किस्त में हुई देरी

इस बार किसानों को 20वीं किस्त का काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. ये किस्त जून में आनी चाहिए थी, लेकिन इसमें देरी हुई और यह अगस्त-सितंबर में जारी की गई. कई किसानों के खातों में अब जाकर यह राशि जमा हुई है.

21वीं किस्त कब आएगी?

अब किसानों के मन में ये सवाल है कि 21वीं किस्त कब आएगी? पिछले साल 18वीं किस्त अक्टूबर में जारी हुई थी और 19वीं किस्त समय पर फरवरी 2025 में आई थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 21वीं किस्त भी अक्टूबर 2025 में दी जा सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार दिवाली के मौके पर किसानों को खुशखबरी दे सकती है और 21वीं किस्त को दिवाली गिफ्ट के रूप में जारी कर सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

किस किसानों को अटक सकता है पैसा?

हर बार की तरह इस बार भी कुछ किसानों को किस्त मिलने में दिक्कत आ सकती है. आइए जानते हैं कौन से कारण हो सकते हैं:

1. ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया

अगर आपने अभी तक योजना से जुड़ा ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो आपकी किस्त अटक सकती है. ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. आप इसे ऑनलाइन या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर करा सकते हैं.

2. बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है

अगर आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो भी पैसे आपके खाते में नहीं आएंगे. ऐसे में जल्द से जल्द बैंक जाकर अपना खाता आधार से लिंक कराएं.

3. गलत दस्तावेज जमा किए हैं

यदि आपने योजना में आवेदन करते समय या ई-केवाईसी करते समय गलत दस्तावेज लगाए हैं, तो आपकी किस्त रुक सकती है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में गलती होने पर पैसा नहीं आता.

ई-केवाईसी और दस्तावेज कैसे सही करें?

  • आप अपने नजदीकी बैंक या CSC सेंटर में जाकर नीचे दिए गए दस्तावेज लेकर जाएं:
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • बिजली बिल / पानी का बिल / टेलीफोन बिल (एड्रेस प्रूफ के लिए)
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

PM Kisan Yojana के तहत 21वीं किस्त की उम्मीद अक्टूबर 2025 में की जा रही है. हालांकि 20वीं किस्त में देरी हुई थी, फिर भी सरकार त्योहार के समय किसानों को राहत दे सकती है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्त समय पर आए, तो ई-केवाईसी और दस्तावेजों की जांच जरूर कर लें.

MORE NEWS

Read more!