रबी अभियान 2025 दिल्ली में संपन्न, राज्यों से लैब टू लैंड अभियान को सफल बनाने की अपील

रबी अभियान 2025 दिल्ली में संपन्न, राज्यों से लैब टू लैंड अभियान को सफल बनाने की अपील

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में दिल्ली में संपन्न हुआ ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान -2025’. दो दिवसीय सम्मेलन में राज्यों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल, विभिन्न सत्रों में किया गहन विचार-विमर्श. कृषि मंत्री ने कहा, रबी कॉन्फ्रेंस में व्यापक विचार-विमर्श से रबी फसलों के सीजन में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.

Rabi conference 2025Rabi conference 2025
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 16, 2025,
  • Updated Sep 16, 2025, 8:26 PM IST

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन - रबी अभियान 2025’ का समापन शुक्रवार को दिल्ली में हुआ. इस अवसर पर देशभर के कृषि मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहे. सम्मेलन में रबी सीजन की तैयारियों, किसानों की समस्याओं, और खेती को उन्नत बनाने के उपायों पर गहन चर्चा की गई.

समापन सत्र में चौहान ने स्पष्ट किया कि सरकार नकली या घटिया खाद, बीज और कीटनाशकों के खिलाफ सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा, “ऐसी चीजें किसी भी कीमत पर बिकने नहीं दी जाएंगी. किसानों को ठगने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह हमारी जिम्मेदारी है कि किसानों को ऐसी परेशानियों से मुक्त किया जाए और इसके लिए सभी राज्यों का सहयोग जरूरी है.”

किसानों के लिए नई पहलें और सशक्त कदम

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि किसान कॉल सेंटर को अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है ताकि किसानों की शिकायतों का जल्द समाधान हो सके. इसके साथ ही, उन्होंने राज्यों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि देशभर के कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) और राज्य कृषि प्रसार विभाग किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माध्यम हैं और इन्हें सशक्त बनाना आवश्यक है.

विकसित कृषि संकल्प अभियान की घोषणा

शिवराज सिंह चौहान ने 3 अक्टूबर 2025 से ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ शुरू करने की घोषणा की और सभी राज्यों से इसमें सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “यह अभियान ‘लैब टू लैंड’ की संकल्पना को साकार करेगा और कृषि में तकनीक और नवाचार को गांव-गांव तक पहुंचाएगा.”

प्रधानमंत्री को धन्यवाद और स्वदेशी अपनाने का आह्वान

चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के लिए समर्पित योजनाओं और ऐतिहासिक GST सुधारों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इसका लाभ गांव-गांव तक पहुंचाना जरूरी है. साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से स्वदेशी अपनाने की अपील भी की.

सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों और अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस मंथन से आगामी रबी फसल सीजन में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.

MORE NEWS

Read more!