सस्ते में सोलर पंप लगाना है तो कुसुम योजना में करें अप्लाई, दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन का जानें प्रोसेस

सस्ते में सोलर पंप लगाना है तो कुसुम योजना में करें अप्लाई, दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन का जानें प्रोसेस

कुसुम योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार का यह है कि किसान भाइयों को सोलर पैनल के माध्यम से देश के किसानों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना. बिजली उपलब्ध कराना है ताकि सभी राज्य के किसान भाई सोलर पैनल के माध्यम से खेतों मे सिंचाई कर सके कुसुम योजना के अन्तर्गत सभी किसान भाइयों को लाभ पहुंचाया जावेगा ताकि किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़ें.

पीएम कुसुम योजना (सांकेतिक तस्वीर)पीएम कुसुम योजना (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 21, 2024,
  • Updated May 21, 2024, 6:02 PM IST

कृषि क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए सरकार ने पीएम कुसुम योजना शुरू की है, जो किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए पैसे देती है. इस योजना के तहत सरकार 2 हॉर्स पावर से 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप पर 90% सब्सिडी देती है. केंद्र सरकार ने 35 लाख किसानों को पीएम कुसुम योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में अगर आप किसान हैं और अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित कुछ आवश्यक योग्यताएं पूरी करनी होंगी. तो आइए जानते हैं कुसुम योजना में अप्लाई करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है.

कुसुम योजना का उद्देश्य

कुसुम योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार का यह है कि किसान भाइयों को सोलर पैनल के माध्यम से देश के किसानों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना. बिजली उपलब्ध कराना है ताकि सभी राज्य के किसान भाई सोलर पैनल के माध्यम से खेतों मे सिंचाई कर सके कुसुम योजना के अन्तर्गत सभी किसान भाइयों को लाभ पहुंचाया जावेगा ताकि किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़ें. इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा प्रदान करना जिससे वह अपने खेतो की अच्छे से सिंचाई कर सकेगें. इस योजना के जरिये किसान को दोहरा फायदा होगा और उनकी आमदनी मे भी बढौतरी होगी. दूसरा यदि किसान अधिक बिजली बनाकर ग्रिड को भेजते है तो उन्हे उसकी कीमत भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: रज‍िस्ट्रेशन करवाने वाले आधे से अध‍िक क‍िसानों ने सरकार को नहीं बेचा गेहूं, क‍िसी भी राज्य का पूरा नहीं हुआ लक्ष्य 

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड, राशन कार्ड, रजिस्ट्रेशन की कॉपी ऑथराईजेशन लेटर
  • जमीन की जमाबंदी की कॉपी
  • चार्टेड अकाउंटेन्ट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में)
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्टसाइज फोटोग्राफ

ये भी पढ़ें: PM Kusum Yojana की बड़ी खबर! अब सोलर पंप खरीदने में किसानों की मदद करेगी सरकार, जल्द आएगा नया प्लान

कैसे करें रेजिस्ट्रेशन

पीएम कुसुम योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. यह योजना सोलर पावर प्लांट लगाने और जमीन लीज पर देने की है. आरआरईसी उन सभी आवेदकों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा जो पट्टे पर भूमि देने के लिए पंजीकृत हैं. सभी नागरिक जो सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए पट्टे पर भूमि लेना चाहते हैं, वे आरआरईसी की वेबसाइट पर आवेदकों की सूची प्राप्त कर सकते हैं और पंजीकृत आवेदकों से संपर्क करके संयंत्र स्थापित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!