PM Kusum: हरियाणा के किसानों को मिलती है सोलर पंप पर 75 फीसदी तक की सब्सिडी, कैसे उठाएं फायदा 

PM Kusum: हरियाणा के किसानों को मिलती है सोलर पंप पर 75 फीसदी तक की सब्सिडी, कैसे उठाएं फायदा 

किसानों को सस्ती और टिकाऊ सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है. डीजल पंप की बढ़ती लागत और बिजली की अनियमित आपूर्ति के बीच सोलर पंप किसानों के लिए एक स्थायी समाधान बनकर उभरे हैं. सोलर पंप से न सिर्फ सिंचाई की लागत घटती है बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता. हरियाणा में सोलर पंप पर कुल लागत की 75 फीसदी सब्सिडी किसानों को मिलती है.

क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Dec 29, 2025,
  • Updated Dec 29, 2025, 4:48 PM IST

हरियाणा सरकार किसानों को सिंचाई में आत्मनिर्भर बनाने और डीजल व बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए सोलर पंप योजना को लगातार बढ़ावा दे रही है. इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. खास बात यह है कि यह सहायता केंद्र सरकार की पीएम-कुसुम योजना और राज्य सरकार के सहयोग से दी जा रही है. इसका सीधा फायदा छोटे और मध्यम किसानों को मिलता है. हरियाणा के किसानों को पिछले कुछ सालों में इस योजना का जमकर फायदा मिला है. 

सोलर पंप योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सस्ती और टिकाऊ सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है. डीजल पंप की बढ़ती लागत और बिजली की अनियमित आपूर्ति के बीच सोलर पंप किसानों के लिए एक स्थायी समाधान बनकर उभरे हैं. सोलर पंप से न सिर्फ सिंचाई की लागत घटती है बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता. हरियाणा में सोलर पंप पर कुल लागत की 75 फीसदी सब्सिडी किसानों को मिलती है.केंद्र सरकार की तरफ से योजना के तहत करीब 60 फीसदी सब्सिडी मिलती है तो वहीं राज्य सरकार की ओर से करीब 15 प्रतिशत अतिरिक्त सहायता दी है. किसान को सिर्फ 25 फीसदी राशि का भुगतना करना होता है. 

कौन किसान उठा सकता है लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं जो इस तरह से हैं- 

  • आवेदक को हरियाणा का स्थायी किसान होना चाहिए.
  • किसान के पास खुद की कृषि भूमि होनी चाहिए.
  • पहले किसी और सरकारी सोलर पंप योजना का लाभ न लिया हो.
  • खेत में सिंचाई की वास्तविक जरूरत हो.
  • किस क्षमता के सोलर पंप मिलते हैं

हरियाणा में किसानों को अलग-अलग जरूरत के अनुसार सोलर पंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनमें 3 हॉर्स पावर, 5 हॉर्स पावर, 7.5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप खास हैं. पंप की क्षमता का चयन भूमि, फसल और जलस्तर के आधार पर किया जाता है.

कैसे करें आवदेन 

सोलर पंप योजना के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन किया जाता है.

  • किसान को हरियाणा सरकार के रिन्‍यूबल एनर्जी डिर्पामेंट या फिर सरल पोर्टल पर जाना होगा.
  • आधार कार्ड, भूमि रिकॉर्ड, बैंक खाता विवरण और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • ऑनलाइन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • आवेदन स्वीकृत होने के बाद चयनित वेंडर द्वारा सोलर पंप लगाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- 

 

MORE NEWS

Read more!