UP: झांसी में पहली बार FPO को मिला मसालों के लिए एगमार्क, बुंदेलखंड के किसानों की बढ़ेगी आय

UP: झांसी में पहली बार FPO को मिला मसालों के लिए एगमार्क, बुंदेलखंड के किसानों की बढ़ेगी आय

Jhansi FPO Story: झांसी के ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक प्रखर कुमार ने बताया कि एगमार्क से उत्पाद की गुणवत्ता प्रमाणित होती है. इस एगमार्क के उपयोग की निर्धारित प्रक्रिया होती है, जिससे उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित होती है. मकसद है कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो और किसानों की आमदनी में इजाफा हो.

बुंदेलखंड में एग्रो बिजनेस का बढ़ रहा दायराबुंदेलखंड में एग्रो बिजनेस का बढ़ रहा दायरा
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Dec 26, 2025,
  • Updated Dec 26, 2025, 7:46 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड में एग्रो प्रोडक्शन और एग्रो बिजनेस को बढ़ावा देने की ओर निरंतर प्रयासरत है. योगी सरकार की मदद से झांसी के एक एफपीओ को दो श्रेणी के उत्पादों के लिए एगमार्क हासिल करने में सफलता मिली है. एगमार्क भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय द्वारा प्रदान किया जाता है. एगमार्क खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है.

खाद्यान्न और मसालों को मिला एगमार्क

झांसी के चिरगांव देहात स्थित श्री खाटू श्याम जी फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को खाद्यान्न और मसालों के उत्पादों के लिए एगमार्क प्रदान किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग ने एफपीओ के आवेदन की प्रक्रिया में मदद की और विभाग के माध्यम से एगमार्क का आवेदन भारत सरकार के विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय को भेजा गया. निदेशालय से झांसी के एफपीओ को दो श्रेणियों के उत्पादों- खाद्यान्न और मसालों को एगमार्क प्रदान किया गया है. झांसी मंडल में पहली बार किसी एफपीओ के उत्पाद को एगमार्क प्रदान किया गया है.

हल्दी, धनिया, मिर्ची और पोहा की बढ़ेगी सेल

श्री खाटू श्याम जी फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की डायरेक्टर पूजा राजपूत ने बताया कि एफपीओ से अभी तक लगभग 300 किसान जुड़े हैं. वर्तमान समय में हल्दी, धनिया, मिर्ची और पोहा तैयार किया जा रहा है. आने वाले समय में अन्य उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे. मकसद है कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो और किसानों की आमदनी में इजाफा हो.

एगमार्क से उत्पाद की गुणवत्ता प्रमाणित

झांसी के ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक प्रखर कुमार ने बताया कि एगमार्क से उत्पाद की गुणवत्ता प्रमाणित होती है. इस एगमार्क के उपयोग की निर्धारित प्रक्रिया होती है, जिससे उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित होती है. वहीं योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने, उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने और कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिसका नतीजा है कि झांसी के एक एफपीओ को दो श्रेणी के उत्पादों के लिए एगमार्क प्रदान किया गया है. 

ये भी पढ़ें-

यूपी की 1,000 से अधिक महिलाएं 'सुपरफूड' मोरिंगा से बन गई लखपति, साल भर की कमाई जान रह जाएंगे दंग

किसानों के मुद्दे पर CM योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को गिनाई उपलब्धियां, 20 प्वाइंट में जानें पूरी डिटेल

MORE NEWS

Read more!