Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सरकारी धान की खरीद (Paddy Procurement) में तेजी लाने के निर्देश जारी किए गए है. इसी क्रम में लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में गुरुवार को धान क्रय किये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. उन्होंने धान क्रय से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों का धान क्रय का भुगतान बिना किसी विलंब के ससमय कराया जाये. उन्होंने कहा कि धान क्रय के उपरान्त 48 घंटे में किसानों का भुकतान सभी संबंधित संस्थाएं करना सुनिश्चित करे.
उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम वर्गी किसानों से प्राथमिकता के आधार पर धान क्रय किया जाये. सभी धान क्रय केन्द्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संचालन किया जाये. मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक सप्ताह धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे और प्रतिदिन क्रय सेन्टरों का फीडबैक लेते रहे. किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाये.
बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लखनऊ मंडल में 9,95,000 मैट्रिक टन धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित है.सभी क्रय सेन्टरों को क्रियाशील कर दिया गया है. लखनऊ में 29 क्रय सेन्टर बनाये गये है, जिसके दौरान 1 नवम्बर से धान क्रय केन्द्र पर खरीद प्रारम्भ कर दी गयी है. इसी के क्रम में मंडल के सभी जनपदों के धान क्रय केन्द्र का मंडलायुक्त द्वारा फीडबैक लिया गया. संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी एवं रायबरेली में स्थापित कुल 573 क्रय केन्द्रों पर 617 वाहनों में जीपीएस इंस्टॉल किया जा चुका है. डॉ रोशन जैकब ने शेष वाहनों में जीपीएस इंस्टॉलेशन तत्काल कराने के निर्देश दिए.
मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर उपकरणों (इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र व विनोईंग फैन एवं ई-पॉप मशीन) की उपलब्धता शतप्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापरक धान क्रय एवं कृषकों को त्वरित भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी धान क्रय केंद्रों पर होल्डिंग व बैनर भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये. साथ ही सेंटर वाइज धान क्रय का संबंधित अधिकारी द्वारा स्वयं समीक्षा किया जाय. उन धान खरीद केंद्रों पर विशेष फोकस किया जाए जिन केंद्रों कि पिछले वर्ष लक्ष्य के सापेक्ष खरीद अच्छी नहीं हुई.
यूपी में 29 फरवरी तक चलेगी धान की खरीद
आपको बता दें कि धान खरीद की सरकारी प्रक्रिया अगल साल 29 फरवरी तक चलेगी. जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य अपना धान बेचना चाहते है. उन्हें पहले खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए उन्हें आधार कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी. किसानों को भूमि विवरण के साथ ही खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा (हेक्टेयर में) एवं फसल (धान/अन्य) का रकबा (हेक्टेयर में) दर्ज करना होगा. अगर ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो किसान टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 पर फोन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान मित्र (UP KISAN MITRA) मोबाइल ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.