उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव होने से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आकाशीय बिजली, डूबने तथा अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्हांने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं.
सीएम योगी ने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश जारी किए हैं.
राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में विगत 24 घण्टों में आकाशीय बिजली से 17, डूबने से 12 तथा अतिवृष्टि से 05 जनहानि हुई हैं. इनमें आकाशीय विद्युत से जनपद बागपत, इटावा, उन्नाव, आगरा व बलिया में 01-01, जनपद जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज व गाजीपुर में 02-02 तथा मैनपुरी में 04 जनहानि हुई है. डूबने से जनपद संत कबीर नगर में 01, बदायूं में 02 व बरेली में 04 तथा जनपद रायबरेली में 05 जनहानि हुई है. अतिवृष्टि से जनपद एटा, कन्नौज व कौशाम्बी में 01-01 तथा जनपद मुजफ्फरनगर में 02 जनहानि हुई है.
ये भी पढ़ें: UP में सब्जियों की बढ़ती कीमत पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज बोले- टमाटर को मिले ‘Z PLUS’ सुरक्षा
सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद के आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत बारिश होने वाले नुकसान के प्रति आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है. वही बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के प्रति होने वाले नुकसान के लिए सचेत रहने की आवश्यकता है. (लखनऊ से नवीन लाल सूरी की रिपोर्ट)