Women Empowerment : छत्तीसगढ़ के गांवों में बनेंगे महतारी सदन, ग्रामीण विकास में महिलाएं बनेंगी सहभागी

Women Empowerment : छत्तीसगढ़ के गांवों में बनेंगे महतारी सदन, ग्रामीण विकास में महिलाएं बनेंगी सहभागी

छत्तीसगढ़ के Rural Development में महिलाएं सहभागी बन चुकी हैं. ग्रामीण विकास और Women Empowerment को सुनिश्चित करने में महिलाओं के स्वावलंबन की योजनाओं को एक साथ चलाया जा रहा है. अब गांवों के विकास में गांव की ही महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ के हर गांव में बनेगा महतारी सदनछत्तीसगढ़ के हर गांव में बनेगा महतारी सदन
न‍िर्मल यादव
  • Raipur,
  • Oct 09, 2024,
  • Updated Oct 09, 2024, 8:55 PM IST

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने गांवों के विकास में गांव की महिलाओं को भागीदार बनाने के लिए एक अनूठी पहल करते हुए ग्राम सचिवालय की तर्ज पर ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाने की पहल को आगे बढ़ाया है. जिस प्रकार गांव के विकास की योजना बनाने और उन्हें लागू करने में ग्राम सचिवालय अहम भूमिका निभाता है, उसी प्रकार महतारी सदन से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजनाओं का संचालन होगा. साथ ही महतारी सदन से गांव के विकास में महिलाएं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी. सरकार ने ग्राम पंचायतों में 25 सौ वर्ग फुट के आकार वाले महतारी सदन बनाने की पहल की है. इसके लिए सभी जरूरी सुविधाओं से लैस 179 महतारी सदन बनाने की स्वीकृति देते हुए आवश्यक बजट राशि भी जारी कर दी गई है.

ऐसे होंगे महतारी सदन

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गांवों में Women Empowerment Schemes का कुशल संचालन करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में महतारी सदन का निर्माण करने के निर्देश दिए हैं. शर्मा ने शुरू में 179 महतारी सदन बनाने की स्वीकृति दी है.

ये भी पढ़ें, Women Empowerment : यूपी में ग्रामीण महिलाएं खेती के कामों से करेंगी कमाई, बनेंगी कृषि आजीविका सखी

उन्होंने कहा कि महिलाओं को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने और उन्हें कामकाज के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए गांवों में महतारी सदन बनाए जा रहे हैं. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महतारी सदन का Standard Design तैयार किया गया है. इसके मुताबिक एक महतारी सदन बनाने की लागत 29.20 लाख रुपये होगी. इसके लिए महतारी सदन योजना के बजट से 24.70 लाख रुपये तथा स्वच्छ भारत मिशन के बजट से 4.50 लाख खर्च किए जाएंगे. इस प्रकार 179 महतारी सदन हेतु 52 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

ये भी पढ़ें, Rural Development : उन्नत ग्राम अभ‍ियान से छत्तीसगढ़ के 6 हजार Tribal Villages का होगा कायाकल्प

5 साल में हर गांव में होगा महतारी सदन

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत प्रदेश के 179 विकास खंड में महतारी सदन बनाने से गयी है. अगले 5 साल के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाने का लक्ष्य तय किया गया है.

प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग 25 सौ वर्गफुट जमीन पर महतारी सदन बनाया जाएगा. इसमें कमरा, शौचालय, बरामदा, हाल, किचन और स्टोर रूम बनाए जाएंगे. इसमें पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल के साथ Water Harvesting का भी इंतजाम किया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से महतारी सदन के चारों ओर Boundary Wall भी बनाई जाएगी. इसमें एक Community Toilets भी बनाया जाएगा.

MORE NEWS

Read more!