छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा संचालित एकलव्य विद्यालयों में आवासीय सुविधा के साथ कक्षा 6 से कक्षा 12 तक पढ़ाई होती है. इन स्कूलों में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों को कक्षा 6 में दाखिला देने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है. वहीं, निजी स्कूलों में कम आय वर्ग के बच्चों को पढ़ने का अवसर मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने Online Lottery System से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इसका मकसद राज्य के वंचित समुदायों के हर बच्चे को RTE कानून की मूल भावना के मुताबिक हर हाल में स्कूली शिक्षा से जोड़ना है.
राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश भर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. इनमें 2024 - 25 सत्र में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए रविवार को जिला स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि एकलव्य विद्यालय के Entrance Exam के लिए 35,684 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था.
ये भी पढ़ें, SET Exam : छत्तीसगढ़ के डिग्री कॉलेजों में सरकारी शिक्षक बनने का अवसर, आवेदन प्रक्रिया शुरू
शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि आरटीई कानून के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के निजी स्कूलों में Online Admission Process सोमवार से प्रारंभ हो गई. इसके तहज राज्य के 6 हजार 554 Private Schools की कक्षा 1 में कुल 52 हजार 872 आरक्षित सीटों पर दाखिला होना है. इसके लिए विभाग काे 1 लाख 22 हजार 270 आवेदन प्राप्त हुए हैं. निजी स्कूलों में प्रवेश के पहले चरण में ऑनलाइन लाटरी से 16 हजार 036 विद्यार्थियों का चयन हुआ है.
ये भी पढ़ें, Agriculture Job: खेती-बाड़ी में बना सकते हैं करियर,7 मई तक करें आवेदन
विभाग की ओर से बताया गया कि पहले चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, जशपुर और जगदलपुर जिलों के स्कूलों में दाखिले के लिए लॉटरी निकाली गई. चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों को SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा. इसके बाद इन विद्यार्थियों को 1 जून से 30 जून के बीच चयनित विद्यालयों में Admission लेना होगा. शेष बची सीटों पर 1 जुलाई से 8 जुलाई तक आवेदन करना होगा. इसके बाद दूसरे चरण में 17 जुलाई से 20 जुलाई के बीच ऑनलाइन लॉटरी से बच्चों का चयन होगा.